Aapki Poonji Aapka Adhikar campaign Chhattisgarh। छत्तीसगढ़ में नागरिकों को उनकी अनक्लेम्ड जमा, बीमा दावे और निवेश राशि की जानकारी और अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए ‘आपकी पूंजी, आपका अधिकार’ जन-जागरूकता अभियान शुरू किया गया है।
यह अभियान वित्तीय सेवा विभाग, भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत जमाकर्ता शिक्षा एवं जागरूकता कोष (Depositor Education and Awareness Fund – DEA Fund) के अंतर्गत संचालित किया जा रहा है।
31 दिसंबर तक सभी जिलों में होंगे शिविर
इस पहल के तहत 31 दिसंबर 2025 तक राज्य के सभी जिलों में जिला स्तरीय जागरूकता और सहायता शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों का संचालन जिलाधिकारी (Collector) के नेतृत्व में होगा, जबकि अग्रणी जिला कार्यालय (Lead District Office) पूरे आयोजन की जिम्मेदारी निभाएगा।
कार्यक्रम में सभी बैंक, बीमा कंपनियां, पेंशन संस्थान, प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) और निवेशक शिक्षा एवं संरक्षण कोष (IEPF) की सक्रिय भागीदारी रहेगी।
16 अक्टूबर से शुरू होगी श्रृंखला: रायपुर और बिलासपुर में पहले शिविर
इस अभियान का पहला चरण 16 अक्टूबर 2025 से रायपुर और बिलासपुर जिलों में प्रारंभ होगा।
कलेक्टर कार्यालय परिसर में डिजिटल हेल्पडेस्क और सहायता काउंटर लगाए जाएंगे, जहाँ नागरिकों को उनके अनक्लेम्ड बैंक जमा, बीमा दावे, शेयर, डिविडेंड, म्यूचुअल फंड और पेंशन राशि वापस पाने में मदद दी जाएगी।
नागरिकों के लिए आसान प्रक्रिया
शिविरों में उपस्थित लाभार्थियों को केवाईसी (Know Your Customer) अपडेट, दावा प्रपत्र भरने, और दस्तावेज सत्यापन जैसी सभी आवश्यक प्रक्रियाओं में सहायता मिलेगी।
यह पहल न केवल वित्तीय जागरूकता बढ़ाने का कार्य करेगी बल्कि नागरिकों को उनकी भूली या अवैतनिक पूंजी वापस दिलाने का रास्ता भी खोलेगी।
राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति का संकल्प
राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (SLBC), छत्तीसगढ़ ने इस जनहितकारी पहल को नागरिकों तक पहुँचाने का संकल्प लिया है। समिति ने कहा कि इस अभियान से लोगों में वित्तीय साक्षरता बढ़ेगी और वे अपनी पूंजी को लेकर अधिक सजग और सुरक्षित बनेंगे।
“यह केवल एक वित्तीय अभियान नहीं, बल्कि नागरिकों को उनकी मेहनत की पूंजी से जोड़ने का प्रयास है।”
