भिलाई में 13वीं राष्ट्रीय गतका चैम्पियनशिप-2025 का समापन, मंत्री गजेन्द्र यादव ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित

दुर्ग, 13 अक्टूबर 2025 National Gatka Championship 2025 Bhilai।
भिलाई के सेक्टर-06 गुरुनानक स्कूल में आयोजित 13वीं राष्ट्रीय गतका चैम्पियनशिप-2025 का भव्य समापन समारोह संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित केबिनेट मंत्री श्री गजेन्द्र यादव ने प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कृत किया और सभी खिलाड़ियों को खेल भावना, अनुशासन और शौर्य को जीवन का अभिन्न अंग बनाने का संदेश दिया।

मंत्री श्री गजेन्द्र यादव ने कहा कि गतका खेल केवल शारीरिक शक्ति का प्रदर्शन नहीं है, बल्कि इसमें साहस, वीरता और अनुशासन का समन्वय होता है। उन्होंने इस प्रतियोगिता को जिले और प्रदेश के लिए गौरवशाली बताया और कहा कि भारत सरकार के खेलो इंडिया अभियान के तहत प्रदेश सरकार लगातार खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर रही है।

न्यू गतका स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री इंद्रजीत सिंह ने बताया कि इस नेशनल चैम्पियनशिप में 16 राज्यों के 500 खिलाड़ियों ने भाग लिया। तीन दिवसीय प्रतियोगिता में सब जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।

समापन समारोह में एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री इंद्रजीत सिंह, महासचिव श्री जसवंत सिंह खालसा, कोषाध्यक्ष श्री मलकित सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री मनीष पाण्डेय, श्री जसबीर सिंह, श्रीमती कल्पना स्वामी, श्री जोगा राव एवं साजन जोसफ सहित कई गणमान्यजन उपस्थित रहे।

इस भव्य आयोजन ने न केवल छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों में खेल भावना और प्रतिस्पर्धा को नई ऊँचाइयाँ दी, बल्कि भिलाई शहर का गौरव भी बढ़ाया। समारोह में विजेताओं के उत्साह और अनुशासनपूर्ण खेल ने दर्शकों का मन मोह लिया और इस आयोजन की सफलता को सभी उपस्थितजन द्वारा सराहा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *