एमपी ट्रैवल मार्ट 2025 में छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड की प्रभावशाली भागीदारी ने खींचा देश-विदेश के प्रतिनिधियों का ध्यान

रायपुर, 13 अक्टूबर 2025 Chhattisgarh Tourism Board MP Travel Mart 2025। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित एमपी ट्रैवल मार्ट 2025 में इस बार छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड की उपस्थिति आकर्षण का प्रमुख केंद्र रही।
11 से 13 अक्टूबर तक कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में हुए इस आयोजन में देश-विदेश से आए प्रतिनिधियों की नजरें छत्तीसगढ़ के भव्य और रचनात्मक स्टॉल पर टिक गईं।

छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड के अध्यक्ष श्री नीलू शर्मा और प्रबंध संचालक श्री विवेक आचार्य ने इस कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी निभाई। बोर्ड द्वारा लगाए गए स्टॉल में राज्य की प्राकृतिक सुंदरता, धार्मिक स्थलों, जनजातीय संस्कृति, इको-टूरिज़्म और फिल्म पर्यटन की मनमोहक झलकियां प्रदर्शित की गईं।

राउंड टेबल सेशन में छत्तीसगढ़, राजस्थान, दिल्ली, बिहार, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, नागालैंड, मणिपुर सहित कई राज्यों के पर्यटन विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। इस सत्र में राज्य स्तरीय साझेदारी, निवेश और पर्यटन क्षेत्र के विकास पर सार्थक चर्चा हुई।

बोर्ड के प्रतिनिधियों ने विभिन्न देशों और राज्यों से आए ट्रैवल एजेंट्स, निवेशकों और विशेषज्ञों से मुलाकात की और उन्हें छत्तीसगढ़ में मौजूद पर्यटक स्थलों, सरकारी सुविधाओं और निवेश की संभावनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड के अध्यक्ष नीलू शर्मा ने कहा —

“छत्तीसगढ़ भारत के हृदय में बसा वह प्रदेश है जहाँ प्रकृति, संस्कृति और अध्यात्म का अद्भुत संगम है। हमारा लक्ष्य है कि पर्यटन केवल दर्शनीय स्थलों तक सीमित न रहे, बल्कि यह स्थानीय रोजगार, विकास और सांस्कृतिक आदान-प्रदान का माध्यम बने।”

कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, और पर्यटन मंत्री श्री धर्मेन्द्र भाव सिंह लोधी भी उपस्थित रहे।
इसके अलावा फिल्म निर्माता एकता कपूर, अभिनेता गजराज राव और रघुबीर यादव, फिक्की की पूर्व अध्यक्ष डॉ. ज्योत्सना सूरी, और इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर के अध्यक्ष रवि गोसाईं सहित 27 देशों के प्रतिनिधि और 80 से अधिक अंतरराष्ट्रीय टूर ऑपरेटर्स ने भाग लिया।

इस दौरान लगभग 3000 से अधिक बिजनेस-टू-बिजनेस (B2B) मीटिंग्स आयोजित हुईं, जिनसे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ पर्यटन के लिए नई साझेदारियों के द्वार खुले।

एमपी ट्रैवल मार्ट 2025 में छत्तीसगढ़ की इस सशक्त भागीदारी ने राज्य को भारत के उभरते पर्यटन केंद्रों में एक नई पहचान दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *