रायपुर, 12 अक्टूबर 2025 Abhanpur Blind Murder Case।
रायपुर के अबहानपुर क्षेत्र के अमनेर गांव में हुए ‘ब्लाइंड मर्डर केस’ (Abhanpur Blind Murder Case) का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने तीन आरोपियों — सुमित बंडे (26), अजय रात्रे (24) और गुलशन गायकवाड़ (26) — को गिरफ्तार किया है। ये तीनों युवक 26 वर्षीय सोनू पाल की हत्या में शामिल थे, जिसका शव इस सप्ताह की शुरुआत में गोडा पुल के पास एक नाले में तैरता हुआ मिला था।
🕵️♂️ रहस्यमयी मौत का राज़ खुला
शुरुआत में यह मामला पुलिस के लिए ‘ब्लाइंड मर्डर’ लग रहा था। शुक्रवार को जब ग्रामीणों ने नाले में एक युवक का शव देखा तो पुलिस को सूचना दी गई। शव की पहचान बाद में गटापारा निवासी सोनू पाल, पुत्र महेश पाल, के रूप में हुई। शव पर गहरी सिर और चेहरे की चोटों के निशान मिले थे, जिससे स्पष्ट हुआ कि हत्या किसी भारी वस्तु से वार कर की गई थी।
पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103 और 3(5) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
🔍 ऐसे सुलझा केस
एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर एएसपी (नवा रायपुर) विवेक शुक्ला, एएसपी (क्राइम) संदीप मित्तल और डीएसपी संजय सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने तकनीकी विश्लेषण और सीसीटीवी फुटेज की मदद से पीड़ित की पहचान की और उसके अंतिम समय के कदमों को ट्रेस किया।
जांच में सामने आया कि हत्या से एक रात पहले सोनू पाल अबहानपुर के शराब दुकान के पास शराब पी रहा था। वहीं उसकी मुलाकात आरोपियों से हुई, जिसके बाद बीड़ी मांगने पर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया।
🚬 बीड़ी के विवाद ने ली जान
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “पीड़ित सोनू पाल ने आरोपियों से बीड़ी मांगी थी। जब उन्होंने देने से मना किया तो कहासुनी हो गई। बाद में आरोपियों ने उसे नशा दिलाने के बहाने गोडा पुल के पास नाले के किनारे बुलाया और वहां बेरहमी से उसकी हत्या कर दी।”
पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने पहले हाथों और धातु की कड़ी (ब्रैसलेट) से पीटा, फिर सिर पर पत्थर मारकर सोनू की जान ले ली और शव को नाले में फेंक दिया।
🚔 पुलिस ने किया खुलासा
एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने बताया कि तीनों आरोपी — सुमित बंडे, अजय रात्रे और गुलशन गायकवाड़ — को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा,
“हत्या का कारण बेहद मामूली था — बीड़ी को लेकर हुआ झगड़ा। लेकिन यह झगड़ा खूनखराबे में बदल गया।”
इस Abhanpur Blind Murder Case ने एक बार फिर यह दिखा दिया कि नशे और आपसी विवाद कैसे जिंदगियां निगल लेते हैं।
