ऑनलाइन हो सकती कॉलेज की स्थगित परीक्षाएं, उच्च शिक्षा विभाग ने लिखा पत्र

रायपुर (छत्तीसगढ़)। कोरोना वायरस के कारण छत्तीसगढ़ राज्य में स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं की स्थगित हुई परीक्षाओं को ऑनलाइन आयोजित कराने पर विचार किया जा रहा है। इस संबंध में उच्च शिक्षा आयुक्त शारदा वर्मा ने राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को पत्र लिखा और ऑनलाइन परीक्षा आयोजित कराने को लेकर आज 17 अप्रैल तक रिपोर्ट देने को कहा था।

उच्च शिक्षा आयुक्त शारदा वर्मा ने राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को पत्र लिख कर उनसे परीक्षा आयोजित कराने के लिए लगने वाले संसाधनों जैसे- कम्प्यूटर लैब की संख्या, इंटरनेट कनेक्टिविटी, सॉफ्टवेयर आदि की जानकारी मांगी है। उन्होंने कुलपतियों से यह भी पूछा कि अगर ऑनलाइन परीक्षा आयोजित कराने के लिए वो हां करते हैं तो आउटसोर्सिंग एजेंसी और सॉफ्टवेयर के चयन पर कितना समय लगेगा।