मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में कलेक्टर कॉन्फ्रेंस शुरू, किसानों के हित में धान खरीदी को लेकर दिए सख्त निर्देश

रायपुर, 12 अक्टूबर 2025 CM Vishnu Deo Sai Collector Conference।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज रविवार को कलेक्टर कॉन्फ्रेंस 2025 की शुरुआत हुई। यह बैठक तय समय से पहले शुरू हुई, जिसमें मुख्य सचिव, सभी विभागीय सचिव, संभागायुक्त और प्रदेश के सभी कलेक्टर उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने बैठक की शुरुआत खाद्य विभाग की समीक्षा से की और धान खरीदी की तैयारी पर विशेष जोर दिया।

बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को पूरी निष्ठा से निभाएगी। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि “सरकार किसानों का एक-एक दाना धान खरीदेगी।” मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसान पोर्टल में पंजीयन कार्य शत-प्रतिशत पूरा किया जाए, ताकि किसी भी पात्र किसान को धान बेचने में परेशानी न हो।

मुख्यमंत्री साय ने यह भी कहा कि जिन जिलों में किसान पंजीयन की प्रगति धीमी है, वहां विशेष कार्ययोजना बनाकर तेजी लाई जाए। उन्होंने दूरस्थ और वनांचल क्षेत्रों में नेटवर्क की समस्या के समाधान के लिए विशेष शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए।

बैठक में सुशासन, पारदर्शिता और जनहित योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर भी विस्तृत चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता जनता तक योजनाओं का लाभ समय पर और पारदर्शी तरीके से पहुँचाना होना चाहिए।

कलेक्टर कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के अधिकारियों से स्थानीय स्तर की समस्याओं और आगामी योजनाओं पर भी फीडबैक लिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य “जनता के विश्वास को मजबूत करते हुए आत्मनिर्भर छत्तीसगढ़ का निर्माण” है।

बैठक में उपस्थित मुख्य सचिव और विभागीय सचिवों ने भी विभिन्न योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की और आगामी कार्ययोजना साझा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *