Durg Youth Congress effigy burning Vijay Sharma: कवर्धा में प्रदेश युवा मोर्चा अध्यक्ष राहुल टिकरिया द्वारा समर्थकों के साथ युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पत्रकारों के खिलाफ की गई मारपीट और अभद्रता के विरोध में आज युवा कांग्रेस ने गृह मंत्री विजय शर्मा का पुतला दहन किया। यह विरोध महाराजा चौक, दुर्ग में जिला युवा कांग्रेस दुर्ग शहर अध्यक्ष आयुष शर्मा और दुर्ग ग्रामीण युवा कांग्रेस अध्यक्ष जयंत देशमुख के नेतृत्व में किया गया।
पुलिस बल के बावजूद प्रखर विरोध
पुतला दहन के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था। बावजूद इसके, युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्ण लेकिन प्रखर विरोध दर्ज किया। कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी की और कहा कि यह घटना छत्तीसगढ़ के लोकतंत्र और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर सीधा हमला है।

युवा कांग्रेस का आरोप
युवा कांग्रेस के नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार लगातार लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर करने में लगी है और विपक्ष की आवाज़ को दबाने का प्रयास कर रही है। कवर्धा में शांतिपूर्ण विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं और पत्रकारों के साथ हुई मारपीट यह साबित करती है कि सरकार लोकतंत्र नहीं बल्कि डर का माहौल बनाना चाहती है।
निष्पक्ष जांच की मांग
युवा कांग्रेस ने मांग की कि घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह से लोकतांत्रिक अधिकारों का दमन न कर सके।

उपस्थित कार्यकर्ता और नेता
इस मौके पर प्रदेश सचिव अनूप वर्मा, प्रभारी गौरव उमरे, प्रदेश संयोजक चिराग शर्मा, एनएसयूआई अध्यक्ष वरुण केवलतानी, पंकज सिंह, विकास साहू, रामा वर्मा, दीपांकर साहू, अमोल जैन, यश बाकलीवाल, विक्रांत वर्मा, अंकित साहू, तनीश पाटनी, अंश चतुर्वेदी सहित कई युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
