नई दिल्ली, 11 अक्टूबर 2025 Vikaspuri Retired Banker Cyber Fraud।
राजधानी दिल्ली में साइबर ठगों ने एक बार फिर चौंकाने वाली वारदात को अंजाम दिया है। विकासपुरी एक्सटेंशन के रहने वाले 76 वर्षीय सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी को फर्जी शेयर बाजार निवेश योजना में फंसाकर 33.24 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। ठगों ने फर्जी ट्रेडिंग ऐप, व्हाट्सएप कॉल्स और झूठे मुनाफे के स्क्रीनशॉट के जरिए पीड़ित का भरोसा जीतकर जीवनभर की कमाई हड़प ली।
📱 व्हाट्सएप कॉल से शुरू हुई ठगी
पीड़ित ने पुलिस में दर्ज शिकायत में बताया कि उन्हें एक महिला का व्हाट्सएप कॉल आया। महिला ने खुद को एक स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट बताते हुए “कम कीमत पर शेयर खरीदने और ज्यादा मुनाफा कमाने” का लालच दिया।
धीरे-धीरे उसने उन्हें कई व्हाट्सएप ग्रुप्स में जोड़ दिया, जिनमें फर्जी कंपनी के एमडी बने व्यक्ति समेत अन्य लोग शेयर टिप्स और निवेश सलाह देते थे।
इन ग्रुप्स में रोजाना फर्जी वीडियो, स्टॉक चार्ट्स और मुनाफे के स्क्रीनशॉट्स शेयर किए जाते थे ताकि निवेशकों का विश्वास जीता जा सके।
💻 फर्जी ऐप से हुआ निवेश
महिला ने पीड़ित को एक ट्रेडिंग ऐप डाउनलोड करने का लिंक भेजा, जो किसी आधिकारिक प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध नहीं था।
ऐप डाउनलोड करने के बाद ठगों ने उन्हें “कैसे शेयर खरीदें और पैसा ट्रांसफर करें” इसके स्टेप-बाय-स्टेप निर्देश दिए।
पीड़ित ने अगले दो महीनों में अलग-अलग बैंक खातों में कुल ₹33.24 लाख रुपये जमा कर दिए।
ऐप पर झूठे आंकड़ों के ज़रिए उन्हें दिखाया गया कि उनकी निवेश राशि ₹3.8 करोड़ तक बढ़ गई है।
💰 निकासी मांगते ही टूटा भ्रम
जब पीड़ित ने मुनाफे की रकम निकालने की कोशिश की तो उन्हें बताया गया कि पहले ₹52 लाख “सर्विस चार्ज” देना होगा।
पीड़ित ने जब यह राशि देने से मना किया, तो अचानक सभी व्हाट्सएप ग्रुप बंद हो गए और संपर्क टूट गया।
तब जाकर उन्हें समझ आया कि वे एक साइबर फ्रॉड के शिकार हो गए हैं।
🚔 मामला दर्ज, जांच जारी
पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर साइबर अपराध थाना में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि ठगों ने कई बैंकों के खाते और क्रिप्टो वॉलेट्स के जरिये पैसे ट्रांसफर किए। पुलिस टीम अब फर्जी ऐप डेवलपर्स और बैंक खातों के कनेक्शन की जांच कर रही है।
⚠️ पुलिस की अपील
साइबर सेल ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अनजान लिंक या ऐप से निवेश न करें और सिर्फ सरकारी या रजिस्टर्ड ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म्स का ही उपयोग करें।
अगर कोई संदिग्ध संदेश या कॉल मिले तो तुरंत 1930 (राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन) पर संपर्क करें।
