CG Express में शराब पीकर हंगामा, झांसी स्टेशन पर दो यात्रियों को आरपीएफ ने उतारा — मेडिकल में शराब की पुष्टि

झांसी, 11 अक्टूबर 2025 | CG Express drunk passengers:
छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के एसी कोच में शुक्रवार रात यात्रियों ने उस वक्त हंगामा देख लिया जब मेरठ निवासी दो युवक शराब पीकर शोर-शराबा करने लगे। ट्रेन के अंदर का माहौल इतना बिगड़ गया कि यात्रियों को रेलवे कंट्रोल रूम और कोच के डिप्टी सीटीआई को सूचना देनी पड़ी।

घटना कैसे हुई:
यह मामला छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के बी-वन एसी कोच का है। ट्रेन झांसी की ओर बढ़ रही थी जब दो यात्री — संजय कुमार और अनुज (निवासी मेरठ कैंट) — ने कोच में शराब पीना शुरू कर दिया। नशे में धुत दोनों यात्रियों ने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू किया और अन्य यात्रियों से बहस करने लगे।

यात्रियों ने की शिकायत:
परेशान यात्रियों ने तुरंत इसकी शिकायत डिप्टी सीटीआई विजय चौधरी और रेलवे कंट्रोल रूम से की। झांसी स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर जैसे ही ट्रेन पहुंची, आरपीएफ (RPF) और रेलवे अधिकारियों ने कोच में पहुंचकर स्थिति संभाली।

आरपीएफ की कार्रवाई:
आरपीएफ ने दोनों आरोपियों को ट्रेन से उतारा और डिप्टी स्टेशन सुपरिंटेंडेंट (डीएसएस) से बातचीत के बाद मेडिकल जांच कराई। जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई, जिसके बाद दोनों यात्रियों — संजय कुमार और अनुज — पर नियमानुसार कार्रवाई की गई।

रेलवे ने यात्रियों से अपील की:
रेलवे प्रशासन ने इस घटना के बाद यात्रियों से अपील की है कि ट्रेन में शराब का सेवन या अनुशासनहीन व्यवहार करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। यात्रियों की सुरक्षा और शांति बनाए रखना रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता है।


ट्रेन में सफर कर रहे परिवारों और बुजुर्ग यात्रियों ने राहत की सांस ली जब आरपीएफ ने तुरंत एक्शन लिया। कई यात्रियों ने कहा कि इस तरह की तत्परता से लोगों का भरोसा रेलवे पर और मजबूत हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *