नगपुरा के ग्रामीणों की अनुकरणीय पहल, सीएम रिलीफ फंड में दिए 20 हजार रुपए

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। कोविड आपदा के इस दौर में ग्रामीण क्षेत्र भी शहरों से पीछे नहीं है। वे आपदा की इस घड़ी में शासन के साथ हैं और शासन द्वारा चलाये जा रहे व्यापक राहत कार्यों में अपना भी योगदान कर रहे हैं। इस कड़ी में नगपुरा गांव के ग्रामीण भी सामने आए। गांव के कुछ ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से बीस हजार रुपए एकत्र किए और इसे सीएम रिलीफ फंड में देने का निश्चय किया। इसके लिए उन्होंने 20 हजार रुपए की राशि एसडीएम खेमलाल वर्मा को सौंपी।

इस मौके पर ग्रामीणों ने कहा कि देश पर आया संकट हम सबके लिए परीक्षा की घड़ी है और देशभक्ति का मौका भी है। हम सब लोगों ने विचार किया कि किस तरह आपदा की इस घड़ी में सबसे ज्यादा जरूरतमंद लोगों की मदद कर सकते हैं। फिर हमारे मन में विचार आया कि इसका सबसे अच्छा माध्यम सीएम रिलीफ फंड होगा। फिर हम सब ऐसे लोगों से मिले जो इसी तरह का मन बना रहे थे सबने खुशी से सहयोग राशि दी और बीस हजार रुपए इकट्ठा हो गये। ग्रामीणों ने कहा कि इसी प्रकार लोग थोड़ी थोड़ी सहयोग राशि जमाकर दें तो लाखों गरीबों पर आया यह आसन्न संकट दूर हो जाएगा और सरकार को भी परिस्थिति से निपटने में आसानी होगी।