छत्तीसगढ़, 09 अक्टूबर 2025 RKM Power Plant Accident।
छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले के डभरा स्थित RKM पावर प्लांट में सोमवार देर रात हुए भयानक हादसे ने चार परिवारों की दुनिया उजाड़ दी। हादसे में चार मजदूरों की मौत हो गई, जबकि छह गंभीर रूप से घायल हैं। सभी घायल रायगढ़ के जिंदल फोर्टिस हॉस्पिटल में इलाजरत हैं।
⚡ हादसे का विवरण
जानकारी के अनुसार, मजदूर प्लांट के किलन की सफाई के लिए लिफ्ट से ऊपर जा रहे थे, तभी अचानक लिफ्ट की चेन टूट गई। मजदूर करीब 40 से 50 मीटर की ऊंचाई से नीचे गिर पड़े। डॉक्टरों ने मौके पर ही तीन मजदूरों को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक की मौत इलाज के दौरान हो गई।
ये सभी मजदूर उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के रहने वाले थे, जो अपने परिवार के लिए रोजी-रोटी की तलाश में सैकड़ों किलोमीटर दूर छत्तीसगढ़ आए थे।
🚨 परिजन न्याय की उम्मीद में अस्पताल में डटे
हादसे की जानकारी मिलते ही 400 किलोमीटर दूर सोनभद्र से 30-40 परिजन रायगढ़ पहुंचे। परंतु अस्पताल में उन्हें न तो आश्रय मिला और न प्रशासन का कोई समर्थन। जिंदल फोर्टिस हॉस्पिटल के बाहर परिजन ठंडे फर्श पर बैठकर अपने अपनों की आखिरी झलक पाने का इंतजार कर रहे हैं। उनकी आंखों में आंसू और दिल में सवाल है:
“क्या मजदूर की जान की कोई कीमत नहीं?”
🏢 RKM प्लांट प्रबंधन और प्रशासन पर नाराजगी
- हादसे के बाद प्लांट अधिकारी फरार हैं।
- पोस्टमार्टम अभी तक नहीं हो पाया क्योंकि कंपनी और परिजन मुआवजे की राशि को लेकर सहमत नहीं हैं।
- जिला प्रशासन की उदासीनता से पीड़ित परिवारों में आक्रोश है।
परिजन चेतावनी देते हुए कह रहे हैं कि अगर जल्द मुआवजा और कार्रवाई नहीं हुई, तो वे गुरुवार सुबह आरकेएम प्लांट के सामने धरना देंगे।
💔 मानवता पर सवाल
यह हादसा केवल तकनीकी चूक नहीं है, बल्कि मानवता पर करारा सवाल भी है। लगातार हो रहे हादसों ने आरकेएम पावर प्लांट को मजदूरों के लिए “कब्रगाह” बना दिया है। प्रबंधन और प्रशासन की चुप्पी अब क्रूरता की हदें पार कर रही है।
