ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर ने भारत के लिए वीज़ा नियमों में ढील से किया इनकार, बोले— “व्यापार और निवेश है प्राथमिकता”

नई दिल्ली, 08 अक्टूबर 2025 UK India trade deal visa policy Keir Starmer।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री सर कीर स्टार्मर ने भारत के लिए वीज़ा नियमों में किसी भी तरह की ढील देने से साफ इनकार किया है। भारत यात्रा पर रवाना होने से पहले उन्होंने कहा कि यूके और भारत के बीच संबंधों का केंद्र “व्यापार और निवेश” होगा, न कि वीज़ा नीतियां।

कीर स्टार्मर ने कहा —

“यह मुद्दा वीज़ा का नहीं है, बल्कि व्यापार, निवेश और नौकरियों के अवसर बढ़ाने का है। भारत और ब्रिटेन के बीच कारोबार और सांस्कृतिक रिश्तों में अपार संभावनाएं हैं।”

ब्रिटिश प्रधानमंत्री 100 से अधिक उद्यमियों, सांस्कृतिक प्रतिनिधियों और विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ भारत पहुंचे हैं। उनका उद्देश्य यूके में निवेश बढ़ाना और अर्थव्यवस्था को गति देना है।

हाल ही में जुलाई में भारत और ब्रिटेन के बीच हुआ बहुप्रतीक्षित व्यापार समझौता (UK-India Trade Deal) दोनों देशों के लिए ऐतिहासिक बताया जा रहा है। इस समझौते के तहत अब ब्रिटेन की कारें और व्हिस्की भारत में सस्ती होंगी, वहीं भारत के वस्त्र और आभूषण ब्रिटेन में सस्ते निर्यात किए जा सकेंगे।

समझौते में एक विशेष प्रावधान के तहत भारत से अल्पकालिक वीज़ा पर ब्रिटेन में कार्यरत कर्मचारियों को तीन साल तक सोशल सिक्योरिटी टैक्स से छूट दी गई है। हालांकि ब्रिटिश सरकार ने स्पष्ट किया है कि आव्रजन नीति (Immigration Policy) में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है।

ब्रिटेन की लेबर सरकार वर्तमान में आव्रजन स्तर घटाने की दिशा में सख्त नीति अपना रही है। पार्टी सम्मेलन में हाल ही में स्थायी निवास (Settlement) संबंधी नियमों को और कठोर बनाया गया है।

भारत यात्रा के दौरान पत्रकारों से बातचीत में सर कीर स्टार्मर ने यह भी कहा कि वीज़ा का “व्यापार समझौते से कोई संबंध नहीं” है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि ब्रिटेन दुनिया भर से “टॉप टैलेंट” को आकर्षित करना चाहता है, लेकिन भारत के लिए नए वीज़ा मार्ग खोलने की फिलहाल कोई योजना नहीं है।

यात्रा के दौरान ब्रिटिश एयरवेज़ ने दिल्ली-हीथ्रो मार्ग पर तीसरी दैनिक उड़ान शुरू करने की घोषणा की, जबकि मैनचेस्टर एयरपोर्ट ने नई दिल्ली के लिए सीधी उड़ान की घोषणा की है।

कीर स्टार्मर अपने दो दिवसीय भारत दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि वे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को जन्मदिन की बधाई नहीं भेजेंगे, यह कहते हुए—

“मैंने पुतिन को बधाई नहीं दी है और देने की योजना भी नहीं है।”

रूस से तेल खरीद पर भारत की नीति के सवाल पर उन्होंने कहा कि ब्रिटेन का ध्यान “रूस के शैडो ऑयल टैंकर बेड़े” पर है, जो अनियमित रूप से तेल परिवहन कर रहे हैं।


⚙️ मुख्य बिंदु (Key Highlights):

  • कीर स्टार्मर ने भारत के लिए वीज़ा नियमों में ढील से किया इनकार।
  • भारत-यूके व्यापार समझौते से दोनों देशों के उद्योगों को फायदा।
  • ब्रिटिश एयरवेज़ और मैनचेस्टर एयरपोर्ट ने नई उड़ानों की घोषणा की।
  • मोदी-स्टार्मर की मुलाकात में निवेश और व्यापार प्राथमिक एजेंडा।
  • ब्रिटेन की लेबर सरकार आव्रजन नीतियों को सख्त कर रही है।