जीएसटी 2.0 से हर परिवार को बड़ी राहत: वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने ‘जीएसटी बचत उत्सव’ में दिए सख्त निर्देश, अब सस्ती होंगी ज़रूरी चीज़ें

रायपुर, 7 अक्टूबर 2025 GST Savings Festival Chhattisgarh:
छत्तीसगढ़ के वित्त एवं वाणिज्यिक कर मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी ने नवा रायपुर में आयोजित ‘जीएसटी बचत उत्सव’ की विशेष समीक्षा बैठक में अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जीएसटी दरों में की गई कमी का सीधा लाभ जनता तक पहुँचना चाहिए। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जीएसटी 2.0 सुधार आम नागरिकों की जेब में बचत और व्यापारियों के लिए राहत लेकर आया है। राज्य सरकार की ज़िम्मेदारी है कि हर परिवार तक यह लाभ पारदर्शी रूप से पहुँचे।”

बैठक में श्री चौधरी ने सभी जिलों के बाजारों की स्थिति की समीक्षा की और कहा कि किसी भी वस्तु की बिक्री पुरानी दरों पर न हो। पुराना स्टॉक उपलब्ध होने की स्थिति में उस पर नई दरें अंकित की जाएँ और वस्तुएँ नई संशोधित दरों पर ही बेची जाएँ। उन्होंने कहा कि राज्य के हर नागरिक को “जीएसटी बचत उत्सव” का लाभ मिलना चाहिए।

बड़ी बचत, बड़ा बदलाव:
वित्त मंत्री ने बताया कि अब लगभग 99 प्रतिशत वस्तुएँ 5% जीएसटी स्लैब में लाई गई हैं। इससे आम उपभोक्ताओं को प्रत्यक्ष रूप से बड़ी बचत हो रही है। उदाहरण के तौर पर, ट्रैक्टर जैसी कृषि मशीनरी पर 60,000 रुपये से 1,20,000 रुपये तक की बचत संभव हुई है। वहीं कपड़े और दैनिक उपयोग की वस्तुएँ भी अब पहले से सस्ती हो गई हैं, जिससे परिवारों का वार्षिक खर्च कम होगा।

स्वास्थ्य क्षेत्र में ऐतिहासिक राहत:
जीएसटी 2.0 सुधारों के तहत स्वास्थ्य बीमा अब जीएसटी मुक्त कर दिया गया है। इससे हर परिवार को सालाना हज़ारों रुपये की बचत होगी। कई जीवनरक्षक दवाइयाँ टैक्स फ्री हो गई हैं, जबकि अधिकांश मेडिकल उपकरणों और दवाओं पर टैक्स 12% से घटाकर 5% कर दिया गया है। इससे लोगों को इलाज और स्वास्थ्य सेवाओं में वास्तविक राहत मिली है।

राज्यस्तरीय निगरानी और पारदर्शिता:
वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने कहा कि “जीएसटी बचत उत्सव” की दैनिक रिपोर्टिंग अनिवार्य की जाएगी और वह स्वयं इसकी समीक्षा करेंगे। उन्होंने अधिकारियों से कहा, “यह सुनिश्चित करें कि जीएसटी सुधारों का लाभ प्रदेश के हर नागरिक तक पहुँचे, यही हमारा लक्ष्य है।”

इस अवसर पर वित्त सचिव श्री मुकेश बंसल, आयुक्त राज्य कर श्री पुष्पेंद्र मीणा सहित विभाग के सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *