मालवाहक पार्सल ट्रेनों का परिचालन बढ़ा 25 अप्रैल तक, कर सकेंगे आवश्यक सामग्री का परिवहन

रायपुर (छत्तीसगढ़)। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए किए गए देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान मध्य रेलवे द्वारा मालवाहक पार्सल ट्रेनों का परिचालन 25 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है। आपको बता दें कि भारतीय रेलवे द्वारा खाद्य पदार्थ, दवाईयां और आवश्यक सामग्री के परिवहन के लिए मालवाहक पार्सल ट्रेनों का परिचालन 8 अप्रैल से 14 अप्रैल तक किया गया था, जिसे 25 अप्रैल तक बढ़ाया गया है।

रेलवे से मिली जानकारी अुनसार सीएसएमटी और नागपुर, सीएसएमटी-चेन्नई, सीएसएमटी-शालीमार और सीएसएमटी-वाडी के लिए खाद्य पदार्थ, दवाईयां और आवश्यक सामग्री के परिवहन हेतु मालवाहक पार्सल ट्रेनों का परिचालन करने की घोषणा की गई थी। यह ट्रेन पूर्ण रूप से मालवाहक ट्रेन है जिसमें यात्रियों के परिवहन की अनुमति नहीं है। रेलवे द्वारा इस व्यवस्था को मध्य रेलवे को जल्द लागू करने के निर्देश दिए गए हैं।
रेलवे ने पार्सल भेजने के लिए पार्सल होल्डर और ई-कामर्स कंपनी जो अपना सामान भेजना चाहते है उनके लिए रेलवे ने संपर्क नंबर – मुंबई 8828110963, 8828110983 और 7972279217 इसके अतिरिक्त चीफ पार्सल सुपरवायजर के नंबर सीएसएमटी 9730536767, 7400098800, एलटीटी 9967447343, 7666653802 एवं कल्याण 9869142069 जारी किए गए हैं। अधिक जानकारी के लिए रेलवे की वेबसाइट नंबर www.cr.indianrailways.gov.in में जाकर परिचालन संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

You cannot copy content of this page