इस्लामाबाद, 7 अक्टूबर 2025 Jaffar Express IED blast Pakistan
पाकिस्तान में मंगलवार को एक बड़ा रेल हमला हुआ। बलूचिस्तान रिपब्लिकन गार्ड्स (Balochistan Republican Guards) ने जैफर एक्सप्रेस (Jaffar Express) पर हुए आईईडी धमाके (IED blast) की जिम्मेदारी ली है।
यह ट्रेन सुल्तान कोट, जो शिकरपुर और जैकबाबाद के बीच का इलाका है, से गुजर रही थी, जब रिमोट कंट्रोल से विस्फोट किया गया।
स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, धमाका इतना शक्तिशाली था कि ट्रेन की छह बोगियां पटरी से उतर गईं और चार यात्री घायल हो गए।
हालांकि मिलिटेंट संगठन का दावा है कि ट्रेन में पाकिस्तानी सेना के जवान सवार थे और इस हमले में कई सैनिकों की मौत और घायल होने की बात कही गई है।
संगठन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा —
“यह हमला उस समय किया गया जब कब्जा करने वाली पाकिस्तानी सेना के कर्मी ट्रेन में यात्रा कर रहे थे। विस्फोट में कई सैनिक मारे गए और घायल हुए।”
शिकरपुर पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि विस्फोट सुल्तान कोट गांव के पास हुआ, जिससे रेल ट्रैक का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और कई डिब्बे पटरी से उतर गए।
जानकारी के मुताबिक, जैफर एक्सप्रेस क्वेटा से पेशावर जा रही थी।
यह ट्रेन अक्सर बलूच विद्रोही समूहों का निशाना बनती रही है, क्योंकि इस ट्रेन से पाकिस्तानी सुरक्षाबल क्वेटा और पंजाब के बीच आवाजाही करते हैं।
मार्च 2025 में भी बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने इसी ट्रेन को हाइजैक किया था।
वर्ष 2023 में भी जैफर एक्सप्रेस पर दो बार हमला हुआ था, वहीं 2016 में इसी तारीख को हुए हमले में छह लोगों की मौत और 19 घायल हुए थे।
स्थानीय प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए हैं और रेलवे ट्रैक की मरम्मत जारी है।
वहीं, पाकिस्तान में बढ़ती आतंकी घटनाओं ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता और बढ़ा दी है।
