रायपुर, 06 अक्टूबर 2025/ Surya Kiran Air Show Naya Raipur:
छत्तीसगढ़ की रजत जयंती उत्सव को यादगार बनाने के लिए इस बार राज्य का आसमान भी गर्व से दमकेगा। नया रायपुर के सेन्ध झील के ऊपर पहली बार भारतीय वायुसेना की ‘सूर्य किरण एरोबैटिक टीम (Surya Kiran Air Show Naya Raipur) शानदार हवाई प्रदर्शन करेगी। यह ऐतिहासिक एयर शो 5 नवंबर 2025 को आयोजित होगा, जो छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के अवसर पर होने वाले राज्योत्सव का प्रमुख आकर्षण रहेगा।
करीब 40 मिनट तक चलने वाला यह एयर शो सुबह के समय आयोजित होगा, जिसमें वायुसेना के नौ विमान 100 से 150 मीटर की ऊँचाई पर हवाई करतब दिखाएंगे। नया रायपुर की खुली हवा और बिना ऊँची इमारतों वाले क्षेत्र को इस आयोजन के लिए उपयुक्त माना गया है।
अधिकारियों ने बताया कि 3 नवंबर को सूर्य किरण टीम रायपुर पहुँचेगी और 4 नवंबर को रिहर्सल शो किया जाएगा, जिसे स्कूल के बच्चों के लिए विशेष रूप से खोला जाएगा ताकि वे देशभक्ति और तकनीकी कौशल का यह अद्भुत संगम देख सकें।
मुख्य कार्यक्रम 5 नवंबर को आम जनता के लिए खुला रहेगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे, जबकि वीवीआईपी अतिथियों के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है। दर्शकों की सुविधा के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को मुख्य पार्किंग स्थल बनाया गया है।
अधिकारियों के अनुसार, हर विभाग — एविएशन, जिला प्रशासन और पुलिस — “मिशन मोड” में काम कर रहा है ताकि सुरक्षा, भीड़ प्रबंधन और तकनीकी व्यवस्थाओं में कोई कमी न रहे।

इस ऐतिहासिक आयोजन का प्रस्ताव रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने दिया था, जिसे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंजूरी दी। अग्रवाल ने कहा, “यह एयर शो छत्तीसगढ़ की 25 साल की विकास यात्रा और उपलब्धियों को आसमान में अंकित करने जैसा होगा।”
यह आयोजन न केवल राज्य के नागरिकों के लिए गर्व का क्षण बनेगा, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को यह याद दिलाएगा कि छत्तीसगढ़ आज आत्मविश्वास, प्रगति और उड़ान का प्रतीक बन चुका है।
