रायपुर (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ के कोरोना वायरस के संक्रमण के हॉट स्पॉट बन चुके कटघोरा में 2 और लोग कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की खबर है। 2 लोगों में एक महिला और एक पुरुष है, अब तक कटघोरा से ही 24 लोगों के कोरोना पाजिटिव्ह होने की पुष्टि हुई है । इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में अब तक 33 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हो गई है। इसमें से 25 कोरबा जिले से है।
कटघोरा के एक 16 वर्षीय किशोर समेत 10 मरीज ठीक हो चुके हैं और इन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वर्तमान के दाखिल सभी 23 मरीज कटघोरा इलाके के ही हैं। आपको बता दें कि प्रदेश में पहला कोरोना वायरस संक्रमण का मामला 18 मार्च को राजधानी रायपुर में सामने आया था, रायपुर में कुल 5, बिलासपुर, दुर्ग और राजनांदगांव में एक-एक और कोरबा जिले में 25 पॉजिटिव केस अब तक मिले हैं। प्रदेशभर में अब तक करीब 4 हजार संदिग्धों का परीक्षण किया जा चुका है। लगभग 80 हजार लोग क्वारंटाइन में हैं।