भोपाल। कभी ग्राहकों को खाना पहुँचाने वाला एक फूड डिलीवरी बॉय अब बड़ा सटोरिया बन चुका था। छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार निवासी 28 वर्षीय अरुण वर्मा को भोपाल पुलिस ने ऑनलाइन सट्टेबाजी रैकेट चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। उसके साथ 6 अन्य सहयोगी भी पकड़े गए। पुलिस ने छापेमारी में करीब 50 लाख रुपये के बेटिंग उपकरण जब्त किए हैं।
दुबई से जुड़ा धंधा
आयोध्या नगर थाना प्रभारी महेश लिल्हारे ने बताया कि अरुण का कनेक्शन दुबई से चल रहे एक ऑनलाइन मोबाइल ऐप से था। यह ऐप हाल ही में बैन हुए कुख्यात बेटिंग ऐप की तर्ज पर तैयार किया गया था। करीब 6 महीने पहले अरुण टेलीग्राम के जरिए दुबई के ऑपरेटरों के संपर्क में आया।
लत से रैकेट तक
पुलिस जांच में पता चला कि अरुण पहले ऑनलाइन गेम्स और बेटिंग ऐप्स का शौकीन था। लगातार हारने के बाद उसने सोशल मीडिया पर बेटिंग ऐप्स से जुड़े वीडियो देखे और फिर सीधे दुबई के ऑपरेटरों से संपर्क कर लिया। धीरे-धीरे वह खुद इस धंधे में उतर गया और भोपाल में बड़े स्तर पर रैकेट चलाने लगा।
पुलिस की बड़ी कार्रवाई
पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ जारी है। यह भी जांच की जा रही है कि दुबई से ऑपरेट होने वाले इस नेटवर्क से और कौन-कौन जुड़ा हुआ है। फिलहाल पुलिस ने मोबाइल फोन, लैपटॉप, नकदी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए हैं।
