छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 14 आईएएस अधिकारियों का तबादला, रजगढ़ के नए कलेक्टर बने जितेन्द्र यादव

रायपुर, 01 अक्टूबर 2025।
छत्तीसगढ़ सरकार ने शनिवार को प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए 14 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है। इस reshuffle में कई वरिष्ठ अधिकारियों को नई जिम्मेदारियाँ दी गई हैं।

राजनांदगांव को मिला नया कलेक्टर

आईएएस जितेन्द्र यादव को राजनांदगांव का नया कलेक्टर नियुक्त किया गया है। स्थानीय स्तर पर इसे प्रशासनिक दृष्टि से महत्वपूर्ण बदलाव माना जा रहा है।

वरिष्ठ अधिकारियों को नई जिम्मेदारियाँ

  • आईएएस रेनू जी. पिल्लै (1991 बैच) – विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और व्यापम की चेयरमैन रहने के बाद अब उन्हें माध्यमिक शिक्षा मंडल का अध्यक्ष बनाया गया है।
  • आईएएस सुब्रत साहू (1992 बैच) – अब वे छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी के महानिदेशक होंगे और साथ ही राजस्व मंडल, बिलासपुर के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे।
  • आईएएस सोनमणि बोरा (1997 बैच) – को आदिवासी कल्याण विभाग एवं विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग का प्रभार सौंपा गया है।
  • आईएएस डॉ. रोहित यादव (2002 बैच) – को ऊर्जा विभाग और जनसंपर्क विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है। इससे पहले यह जिम्मेदारी पी. दयानंद के पास थी।
  • आईएएस अविनाश चम्पावत (2003 बैच) – अब धर्मस्व एवं धार्मिक न्यास विभाग के सचिव होंगे।
  • आईएएस मुकेश बंसल (2005 बैच) – मुख्यमंत्री के सचिव और विमानन विभाग के सचिव होने के साथ-साथ अब उन्हें वित्त विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी मिला है।
  • आईएएस फारिद अंसारी (2016 बैच) – को स्कूल शिक्षा विभाग का सचिव बनाया गया है।
  • आईएएस कुलदीप शर्मा – को वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन का प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

प्रशासनिक दृष्टि से अहम कदम

राज्य सरकार के इस निर्णय को प्रशासनिक सुचारूता और विभिन्न विभागों में बेहतर तालमेल लाने की दिशा में अहम माना जा रहा है। इस फेरबदल से न केवल ज़िला स्तर बल्कि राज्य स्तरीय प्रशासनिक ढांचे में भी नई गति आने की उम्मीद जताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *