दुर्ग, 01 अक्टूबर 2025।
तकनीकी शिक्षण, अनुसंधान और विकास में गौरवपूर्ण स्थान रखने वाले आईआईटी भिलाई ने इस वर्ष भी पूरे उत्साह और उमंग के साथ हिंदी पखवाड़ा (16 से 30 सितम्बर 2025) का आयोजन किया। पखवाड़े के दौरान संस्थान के शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने सक्रिय भागीदारी करते हुए हिंदी भाषा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत किया।
प्रतियोगिताओं से झलकी प्रतिभा
हिंदी पखवाड़े में निबंध लेखन, कविता पाठ और स्वरचित कविता प्रतियोगिता जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन प्रतियोगिताओं ने न सिर्फ प्रतिभागियों की रचनात्मकता को मंच दिया बल्कि हिंदी भाषा की अभिव्यक्ति क्षमता को भी उजागर किया। समापन समारोह में विजेताओं को प्रशस्ति पत्र और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

कार्यशालाओं और कवि सम्मेलन से बढ़ा उत्साह
पखवाड़े के दौरान कवि सम्मेलन और हिंदी कार्यशाला का भी आयोजन किया गया, जिसने सभी प्रतिभागियों को भाषा की गहराई और सौंदर्य से परिचित कराया। इससे कर्मचारियों और विद्यार्थियों को अपने दैनिक कार्यों और संवाद में हिंदी के प्रयोग की प्रेरणा मिली।
राजभाषा के प्रयोग में तेजी
आईआईटी भिलाई के कार्यालयीन कामकाज में हिंदी के उत्तरोत्तर प्रयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह पखवाड़ा बेहद सफल रहा। प्रतिभागियों ने अनुभव साझा किया कि हिंदी न सिर्फ एक सरल और सहज भाषा है बल्कि यह भारत की विविधता को जोड़ने का माध्यम भी है।

निदेशक का मार्गदर्शन
संस्थान के निदेशक प्रोफेसर राजीव प्रकाश के मार्गदर्शन और प्रेरणा से हिंदी पखवाड़ा सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह आयोजन कर्मचारियों को राजभाषा हिंदी के प्रयोग में और अधिक सहजता से आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।
