बिलासपुर, 01 अक्टूबर 2025। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में 29 वर्षीय इंजीनियर गौरव सावंनी ने शनिवार, 27 सितंबर को दुखद कदम उठाते हुए ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली।
गौरव के मोबाइल फोन में एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें उन्होंने लिखा— “मुझे प्यार में धोखा मिला है” और उसमें एक महिला का नाम भी उल्लेखित था।
गौरव सावंनी, सेवानिवृत्त खाद्य निरीक्षक अशोक सावंनी के बेटे थे और सकेत अपार्टमेंट, अग्रसेन चौक के पास रहते थे। वे पहले नोएडा की एक प्राइवेट इंस्टीट्यूट में कार्यरत थे। वहीं एक मैट्रिमोनियल साइट के जरिए उनकी मुलाकात उस महिला से हुई थी जिसके साथ वे लंबे समय तक रिश्ते में रहे।
कुछ महीने पहले, उसी महिला ने उनके खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया, जिसके बाद गौरव को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। बाद में उन्हें ज़मानत मिली और 15 दिन पहले वे अपने परिवार के पास बिलासपुर लौटे।
लेकिन लौटने के बाद से ही गौरव मानसिक तौर पर टूट चुके थे। परिवार और दोस्तों के अनुसार, कभी हंसमुख और जोश से भरे रहने वाले गौरव अब चुपचाप और गुमसुम रहने लगे थे।
उनके दोस्त संदीप गुप्ता ने बताया,
“गौरव हमेशा उज्जवल और जिंदादिल इंसान थे, लेकिन यह घटना उन्हें अंदर से तोड़ गई। वे अब पहले जैसे नहीं रहे।”
इसी तरह, उनकी दोस्त टिप्सी मक्कड़ ने याद किया कि गौरव हाल के दिनों में बातचीत से बचने लगे थे और गहरी मानसिक पीड़ा में थे।
पुलिस ने शनिवार को उस्लापुर रेलवे ट्रैक से उनका शव बरामद किया। परिवार को गहरा सदमा है और इलाके में इस घटना ने सभी को झकझोर दिया है।
