भिलाई। छत्तीसगढ़ की बेटी उमा बारले ने पूरे भारत में भिलाई का नाम रोशन कर दिया है। ऑल इंडिया ट्रेड टेस्ट में सर्वाधिक अंक हासिल कर उसने न केवल पहला स्थान पाया बल्कि पूरे प्रदेश के लिए गर्व का क्षण भी रचा। अब उसकी इस उपलब्धि पर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उसे सम्मानित करने वाले हैं।
गांधी जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर को नई दिल्ली में आयोजित चौथे कौशल दीक्षांत समारोह में उमा बारले को यह सम्मान मिलेगा। इस समारोह में देशभर के टॉपर छात्रों को पीएम मोदी अपने हाथों से सम्मानित करेंगे।
उमा बारले ने भिलाई महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) से स्टेनोग्राफी एंड सेक्रेट्रीयल असिस्टेंट (हिंदी ट्रेड) में प्रशिक्षण लिया। उसने ऑल इंडिया ट्रेड टेस्ट में 600 में से 594 अंक प्राप्त किए, जो कि अब तक का सर्वोच्च स्कोर रहा।
उमा ने अपनी सफलता पर खुशी जताते हुए कहा, “मैं स्टेनो की छात्रा थी और मेरा जुनून था कि मुझे अच्छे नंबरों से परीक्षा पास करनी है। मेरी मेहनत रंग लाई और आज मेरी सफलता पर पीएम मोदी जी ने भी बधाई दी है। यह मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान होगा।”
भिलाई महिला आईटीआई संस्थान में भी इस उपलब्धि को लेकर खुशी का माहौल है। प्रशिक्षण अधिकारी भावना परते ने कहा, “देशभर से हजारों छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में शामिल हुए थे, लेकिन उमा ने सबसे ज्यादा अंक हासिल किए। हमें गर्व है कि वह हमारी छात्रा रही।”

वहीं, आईटीआई के प्राचार्य टी. के. सतपुते ने कहा, “यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हमारी छात्रा को पीएम मोदी सम्मानित करने वाले हैं। हमारी संस्था का उद्देश्य हमेशा छात्रों को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण देकर उनके भविष्य को उज्ज्वल बनाना रहा है।”
कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय की ओर से आयोजित इस कौशल दीक्षांत समारोह का उद्देश्य युवाओं को कौशल विकास के लिए प्रेरित करना है। इस योजना के तहत छात्रों को प्रतिस्पर्धा की भावना और अपने हुनर को निखारने के अवसर मिलते हैं।
नई दिल्ली में होने वाला यह सम्मान समारोह न केवल उमा बल्कि पूरे भिलाई और छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का अवसर बनने जा रहा है।
