रायपुर के दीक्षा नगर और 13 बस्तियों को मिलेगी पेयजल सौगात, 2 करोड़ 37 लाख की लागत से बनेगी उच्च स्तरीय पानी टंकी

रायपुर, 29 सितंबर 2025।
राजधानी रायपुर के दीक्षा नगर और आसपास की 13 बस्तियों के लिए वर्षों से चली आ रही पेयजल समस्या अब अतीत बन जाएगी। उप मुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण मंत्री अरुण साव ने आज 19 करोड़ 60 लाख 74 हजार रुपए की लागत से बनने वाली पेयजल आपूर्ति परियोजना का भूमिपूजन किया। इस परियोजना के अंतर्गत 2 करोड़ 37 लाख रुपए से उच्च स्तरीय पानी टंकी का निर्माण होगा, जिससे करीब पांच हजार से अधिक लोगों को स्वच्छ और नियमित पानी उपलब्ध हो सकेगा।

हर घर तक पहुंचेगा शुद्ध जल

भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री साव ने कहा –
“हमारी सरकार की प्राथमिकता हर घर तक शुद्ध पेयजल पहुँचाना है। इस परियोजना के पूर्ण होते ही दीक्षा नगर और आसपास के इलाकों की वर्षों पुरानी पानी की समस्या का स्थायी समाधान होगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की हर गारंटी को पूरा कर रहे हैं। नगरीय निकायों के विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।”

उन्होंने बताया कि पिछले 20 महीनों में 462 करोड़ रुपए की राशि केवल नगरीय निकायों के विकास के लिए स्वीकृत की गई है। रायपुर नगर निगम के हर वार्ड को 50-50 लाख रुपए का प्रावधान किया जाएगा।

जनप्रतिनिधियों ने जताई खुशी

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि रायपुर विकास की नई पहचान बना रहा है। “अब दीक्षा नगर और आसपास की बस्तियों के घरों में दो साल के भीतर स्वच्छ पानी पहुंचेगा। चौड़ी सड़कों से लेकर आधुनिक पेयजल आपूर्ति तक, रायपुर की तस्वीर बदल रही है।”

विधायक राजेश मूणत ने कहा कि स्वच्छ पानी आज सबसे बड़ी जरूरत है और यह परियोजना उस दिशा में ठोस कदम है। महापौर मीनल चौबे ने कहा कि लंबे समय से चली आ रही समस्या अब खत्म होगी और लोगों को नियमित जल आपूर्ति का लाभ मिलेगा।

परियोजना की मुख्य विशेषताएं

  • 200 किलोलीटर क्षमता की उच्च स्तरीय पानी टंकी (25 मीटर स्टेजिंग) का निर्माण – लागत 2.37 करोड़
  • 600 मीटर आर.एम.टी. डीआई के-09 पाइपलाइन से रॉ वाटर पम्पिंग और राइजिंग मेन कार्य – लागत 81 लाख
  • 40,000 मीटर लंबाई की डिस्ट्रीब्यूशन पाइपलाइन – लागत 14.61 करोड़
  • 1000 घरेलू नल कनेक्शन और वाटर मीटर – लागत 1.57 करोड़
  • आधुनिक पी.एल.सी. स्काडा ऑटोमेशन तकनीक – लागत 23.60 लाख

परियोजना के पूरा होते ही दीक्षा नगर और आसपास की 13 बस्तियों के लगभग 1000 घरों को सीधा नल कनेक्शन मिलेगा। यह योजना न केवल पानी की समस्या का समाधान करेगी बल्कि आधुनिक तकनीक से शहर की पेयजल प्रणाली को अधिक सशक्त और व्यवस्थित बनाएगी।

लोगों की उम्मीदें

दीक्षा नगर के एक स्थानीय निवासी ने खुशी जताते हुए कहा –
“हमने सालों तक पानी की कमी झेली है। अब जब नल कनेक्शन हमारे घर तक पहुंचेगा, तो यह बच्चों और बुजुर्गों दोनों के लिए बड़ी राहत होगी। यह परियोजना हमारी जिंदगी बदल देगी।”

इस अवसर पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक राजेश मूणत, विधायक मोतीलाल साहू, महापौर मीनल चौबे, पार्षद प्रमिला बल्ला साहू समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *