दुर्ग।
तहसील साहू संघ दुर्ग ग्रामीण के कार्यालय भवन परिसर में रविवार को श्रीकृष्ण माता कर्मा मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा, ‘कमला सदन’ का लोकार्पण और दाऊ उत्तम साव पुण्यतिथि संस्मरण का आयोजन बड़ी श्रद्धा और भव्यता के साथ संपन्न हुआ।
सुबह समाज की महिलाओं ने कलश यात्रा निकालकर पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। इसके पश्चात् ग्राम पुरोहित ने भगवान श्रीकृष्ण एवं माता कर्मा की प्राण प्रतिष्ठा विधि-विधान से की। साथ ही उपस्थित जनों ने स्व. कमला देवी साहू एवं दाऊ उत्तम साव के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

मुख्य अतिथि ताम्रध्वज साहू का भावुक संबोधन
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व गृहमंत्री एवं प्रदेश साहू संघ के पूर्व अध्यक्ष ताम्रध्वज साहू ने समाजजनों को संबोधित करते हुए कहा—
“आज मैं अपनी स्व. धर्मपत्नी की स्मृति में नव निर्मित ‘कमला सदन’ समाजजनों को समर्पित कर रहा हूं। यह भवन हमेशा अच्छे कार्यों, सामाजिक कार्यक्रमों और सामूहिक उपयोग में आए, यही मेरी कामना है।”
उन्होंने आगे कहा कि समाज को मजबूत करने के लिए बुराइयों से दूर रहकर एकजुट होना जरूरी है। हर गांव में सामाजिक समरसता बनी रहे, इसका ध्यान रखना चाहिए। साहू समाज की प्रगति के लिए महिलाओं को आगे लाने और मध्यम वर्ग के लोगों को विशेष महत्व देने की बात भी उन्होंने कही।
अतिथियों ने दिया समाज सुधार का संदेश
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश साहू संघ अध्यक्ष डॉ. निरेन्द्र साहू ने कहा कि “समाज की तरक्की राजनीति से दूर रहकर एकजुट होकर कार्य करने से ही संभव है।”
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में नंदलाल साहू, रमशीला साहू, डॉ. दयाराम साहू, जितेंद्र साहू, दीपक ताराचंद साहू, श्रद्धा साहू, प्रिया साहू सहित कई जनप्रतिनिधि एवं संगठन पदाधिकारी उपस्थित रहे।
सभी अतिथियों का तहसील साहू संघ की ओर से प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।
भक्ति और संगठन का अनूठा संगम
आयोजन में समाज के लोगों की भारी उपस्थिति रही। महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में, युवा और बुजुर्ग पूरे उत्साह के साथ शामिल हुए। कार्यक्रम ने यह संदेश दिया कि जब समाज अपनी संस्कृति और संगठन शक्ति को संजोकर चलता है, तो उसका विकास स्वतः सुनिश्चित होता है।

कार्यक्रम का संचालन द्रोपती साहू ने किया तथा अंत में तहसील साहू संघ के मीडिया प्रभारी राजेंद्र कुमार साहू ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
