महेश कॉलोनी में गरबा उत्सव 2025 का रंगारंग आगाज़ – सितारों, नेताओं और हजारों लोगों की मौजूदगी से सजी महफिल

दुर्ग, 29 सितंबर 2025।
नवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर दुर्ग नवनिर्मित समिति द्वारा आयोजित दो दिवसीय गरबा उत्सव 2025 का भव्य शुभारंभ शनिवार शाम महेश कॉलोनी, पुलगांव में पारंपरिक दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। मौसम की वजह से आयोजन स्थल बदला गया था, लेकिन नई जगह पर भी लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था। पहले ही दिन हजारों की संख्या में दुर्ग-भिलाई और आसपास के इलाकों से लोग जुटे और गरबा-डांडिया की धुनों पर थिरकते नज़र आए।

नेताओं और अतिथियों की मौजूदगी ने बढ़ाया उत्साह
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, महापौर अलका बाघमार, समाजसेवी चतुर्भुज राठी और प्रकाश देशलहरा शामिल हुए। सभी ने मंच से आयोजन की सराहना की और कहा कि ऐसे उत्सव शहर की सामाजिक और सांस्कृतिक एकता को मजबूत करते हैं।

फिल्मी सितारों ने डाला चार चाँद
पहले दिन की सबसे खास बात रही फिल्म और टीवी जगत की नामचीन हस्तियों की मौजूदगी। छत्तीसगढ़ की लोकप्रिय अभिनेत्री अनुकृति चौहान, धारावाहिक बिंदास बहुरानी फेम वंदना साहू, कलाकार दिलेश साहू, उपासना वैष्णव, उर्वशी साहू और अंजलि राजम मंच पर उपस्थित रहीं। सभी सितारों ने दर्शकों का अभिवादन किया और दुर्ग की जनता के उत्साह की प्रशंसा की।

गरबा की धुनों पर झूमे लोग
लाइव बैंड, ढोल-नगाड़ों और पारंपरिक संगीत की ताल पर जब प्रतिभागी रंग-बिरंगे परिधानों में थिरकना शुरू हुए तो पूरा पंडाल उत्सव की रंगत में सराबोर हो गया। महिलाएँ पारंपरिक लहंगा-चुनरी और पुरुष कुर्ता-पायजामा पहनकर गरबा में शामिल हुए। बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों तक सभी ने उत्सव का आनंद लिया।

धीरज बाकलीवाल ने दिया संदेश
समिति के संरक्षक और पूर्व महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा –
“गरबा उत्सव हमारी संस्कृति और परंपरा का उत्सव है। पहले ही दिन जनता का उत्साह देखकर लगता है कि यह आयोजन दुर्ग के इतिहास में एक नई छाप छोड़ेगा।”

सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय
कार्यक्रम की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। लोग स्थल की सजावट, पारंपरिक माहौल और सितारों की मौजूदगी की तारीफ़ कर रहे हैं।

समापन पर होगा विशेष आकर्षण
अब सभी की नज़रें रविवार को होने वाले समापन पर टिकी हैं, जहां और भी रंगारंग प्रस्तुतियाँ, पुरस्कार वितरण और विशेष आकर्षण देखने को मिलेंगे। आयोजन समिति ने बताया कि समापन अवसर पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कई बड़े नेता और कलाकार मौजूद रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *