दुर्ग, 29 सितंबर 2025। वैशाली नगर थाना क्षेत्र के रामनगर सुपेला इलाके में रविवार सुबह करीब 4 बजे अचानक एक घर में आग लग गई। स्थानीय लोगों ने धुआं और आग की लपटें देख तुरंत अग्निशमन कार्यालय दुर्ग को सूचना दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर रवाना हुई और बहादुरी दिखाते हुए आग पर काबू पाया।
जानकारी के मुताबिक, आग श्री सुरेश नायडू के मकान में लगी थी। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुँचकर 1 गाड़ी पानी का प्रयोग कर आग पर नियंत्रण पाया और उसे घर के अन्य हिस्सों तथा आसपास के मोहल्ले में फैलने से रोक लिया। समय पर की गई इस कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया।
अज्ञात कारण से लगी आग
प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण अज्ञात बताया गया है। पुलिस इस घटना की विस्तृत जांच कर रही है। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई।
अग्निशमन टीम का साहसिक कार्य
दमकल कर्मियों ने टीम भावना के साथ मिलकर आग बुझाने का काम किया। इस कार्रवाई में दलप्रभारी शरद मेश्राम के नेतृत्व में फायरकर्मी डीवहार, खेमराज, रूपेन्द्र, धर्मेन्द्र और जागेन्द्र शामिल रहे।
जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने भी मौके का निरीक्षण कर टीम की तत्परता और साहस की सराहना की।
स्थानीय लोगों ने भी राहत की सांस ली और फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई की प्रशंसा की। यदि समय रहते कार्रवाई नहीं होती, तो आग फैलकर आसपास के कई मकानों को नुकसान पहुँचा सकती थी।
