राजनांदगांव (छत्तीसगढ़)। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी ने कहा है कि 1 जनवरी से 31 जनवरी तक जिले के ऐसे निवासी जो विदेश भ्रमण से आए हैं, उन्हें अपनी पूरी जानकारी देनी होगी। जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय जिला राजनांदगांव गुरूद्वारा के सामने स्वयं उपस्थित होकर हेल्प डेस्क में 13 अप्रैल तक अनिवार्य रूप से दें। यदि किसी भी प्रकार की जानकारी छुपाई जाती हैं तो संबंधित के विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी।
कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा विदेश भ्रमण से आए एवं संदेहास्पद मरीजों की सतत् मॉनिटरिंग एवं सेम्पल एकत्र कर जांच के लिए भेजा जा रहा है। साथ ही 28 दिन का आइसोलेशन के लिए कहा गया है। मानिटरिंग रेपिड रिस्पांसए कांटेन्ट सर्वे एवं सामुदायिक सर्वे भी टीम द्वारा की जा रही है।