इंदौर/रायपुर: मध्य प्रदेश की इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी, हाईवे इन्फ्रास्ट्रक्चर (HIL) को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा छत्तीसगढ़ के NH-111 (नए NH-130) के कटघोरा-शिवनगर हिस्से में छोटीया टोल प्लाज़ा के संचालन एवं रखरखाव का 31.08 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। इस कॉन्ट्रैक्ट का कार्यकाल एक वर्ष है।
यह ठेका NH-111 की 2-लेन सड़क के किमी 82.500 से 163.400 के बीच के पैकेज II क्षेत्र में है, जिसमें किमी 117.150 पर स्थित टोल प्लाज़ा पर यूज़र फीस संग्रह करना शामिल है। साथ ही टोल प्लाज़ा की पास की टॉयलेट सुविधाओं का रख-रखाव और आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति भी कंपनी की जिम्मेदारी होगी।
परियोजना का महत्व और कंपनी की भूमिका
यह अनुबंध NHAI के देशभर में राजमार्ग बुनियादी ढांचे और यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने के निरंतर प्रयास का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य सड़क संचालन की दक्षता और यात्रियों के अनुभव को सुधरना है।
हाईवे इन्फ्रास्ट्रक्चर ने अब तक 27 टोल प्रोजेक्ट पूरे कर 4 टोलवे संचालित किए हैं, जिनमें उन्होंने उन्नत ETC और ANPR तकनीकों का इस्तेमाल किया है। कंपनी के EPC विभाग ने पीएमएवाई और पीएमजीएसवाई जैसी योजनाओं के अंतर्गत सड़कों, पुलों और सिंचाई कार्यों के 66 से अधिक प्रोजेक्ट सफलतापूर्वक पूरे किए हैं।
वित्तीय स्थिति और भविष्य की योजनाएं
FY25 में कंपनी की कुल आय 495.72 करोड़ रुपये रही, जिसमें से टोल संग्रहण ने 77% से अधिक योगदान दिया। इसी वित्तीय वर्ष में कंपनी ने 22.40 करोड़ रुपये का संकलित शुद्ध लाभ भी दर्ज किया। कंपनी की वर्तमान ऑर्डर बुक Rs 666.31 करोड़ रुपयों की है।
हाईवे इन्फ्रास्ट्रक्चर के शेयर BSE पर 0.31% की बढ़त के साथ 85.12 रुपये पर बंद हुए।
