छत्तीसगढ़ बनेगा हेल्थकेयर और पर्यटन का हब: 3,100 करोड़ से अधिक निवेश प्रस्ताव, 6,000 नौकरियां होंगी सृजित

रायपुर।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बुधवार को उद्योग एवं वाणिज्य विभाग द्वारा आयोजित “केयर कनेक्ट” कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ को हेल्थकेयर और पर्यटन का नया केंद्र बनाने की दिशा में बड़े निवेश प्रस्तावों की घोषणा की। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में 11 नए अस्पताल परियोजनाओं के लिए 2,466 करोड़ रुपये और पर्यटन क्षेत्र में 652 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव आए हैं।

साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ अब केवल इस्पात, सीमेंट, कोयला और बिजली तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि आने वाले समय में स्वास्थ्य, वेलनेस, पर्यटन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में भी अग्रणी भूमिका निभाएगा। उन्होंने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “विकसित भारत” के विज़न से जोड़ते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ इस नई दिशा में कदमताल करेगा।

मेडिकल सिटी से खुलेगा नया अध्याय

मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि नया रायपुर में निर्माणाधीन “मेडिसिटी” पूरे राज्य और आसपास के इलाकों को विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराएगी। उन्होंने कहा कि पहले से ही छत्तीसगढ़ और पड़ोसी राज्यों के हजारों मरीज यहां इलाज के लिए आ रहे हैं। जब मेडिसिटी पूरी तरह तैयार होगी तो सुपर स्पेशलिटी सेवाएं अंतरराष्ट्रीय स्तर की होंगी।

फार्मा हब और रोजगार की संभावनाएं

साय ने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र को गति देने के लिए एक डेडिकेटेड फार्मा हब भी विकसित किया जाएगा, जिससे जरूरी दवाओं की सप्लाई सुनिश्चित होगी और उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा। इन सभी परियोजनाओं से लगभग 6,000 रोजगार के अवसर पैदा होने की उम्मीद है।

पर्यटन और आतिथ्य में नई उड़ान

पर्यटन क्षेत्र में 652 करोड़ रुपये के प्रस्ताव राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और जैवविविधता को नई पहचान देंगे। बड़े ब्रांड्स ने होमस्टे, रिसॉर्ट्स और मनोरंजन परियोजनाओं में निवेश की रुचि दिखाई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यटन को उद्योग का दर्जा दिया गया है, ताकि निवेशकों को आकर्षित किया जा सके और छत्तीसगढ़ को “पर्यटन हब” के रूप में नई पहचान मिल सके।

निवेश का नया रिकॉर्ड

साय ने बताया कि पिछले 10 महीनों में राज्य को करीब 7.5 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिनसे लाखों नौकरियों का सृजन होगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी निवेशकों को “वन-क्लिक सिंगल विंडो सिस्टम” के जरिए तेज़ मंजूरी दी जाएगी।
उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि 1,100 करोड़ रुपये की परियोजना को केवल तीन महीने में मंजूरी दी गई है।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस डेटा सेंटर पार्क

मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि नया रायपुर में एआई डेटा सेंटर पार्क स्थापित किया जाएगा, जिससे राज्य आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डेटा-ड्रिवन उद्योगों में अग्रणी बन सके।

कार्यक्रम में उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के सचिव रजत कुमार ने कहा,
“छत्तीसगढ़ की भौगोलिक स्थिति और अर्थव्यवस्था इसे मेडिकल टूरिज्म के लिए बेहद उपयुक्त बनाती है। यहां अच्छे अस्पताल खुलने से ओडिशा, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों के मरीजों को बेहतर इलाज मिलेगा और राज्य में बड़े पैमाने पर रोजगार भी पैदा होंगे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *