दुर्ग (छत्तीसगढ़)। शहर में श्री लोहाणा महाजन समाज एवं समर्पित परिश्रमी सामाजिक समिति का सयुक्त प्रयास से जरूरतमंदों को प्रतिदिन भोजन उपलब्ध कराने की सेवा की जा रही है। यह सेवा लॉकडाउन के दौरान निरंतर जारी है। संस्था द्वारा समाज कल्याण विभाग व दुर्ग निगम के निर्देश पर आवश्यकता अनुरूप दुर्ग के विभिन्न वार्डो में नियमित भोजन के साथ कच्चा अनाज व हरी सब्जी का भी वितरण किया जा रहा है।
संस्था द्वारा प्रतिदिन 225- 250 पका भोजन पैकेट व 30 kg कच्चा अनाज व सब्जी का वितरण किया जा रहा। 27 मार्च से 10 अप्रैल कुल 15 दिवस में 2395 पैकेट पका भोजन , कच्चा अनाज में460kg चावल, 94 kg दाल, 51kg तेल, 89kg आटा,75kg नमक,145kg हरी सब्जी व आलू का वितरण किया गया है। भोजन के पैकेट सिविल लाइन स्थित जलाराम भवन में तैयार किए जा रहे हैं। दोनों संस्था के कार्य को देखते हुए विगत दिवस विधायक अरुण वोरा व महापौर धीरज बाकलीवाल ने जलाराम मंदिर पहुँच समिति के सदस्यों का उत्साह वर्धन कर आभार प्रदर्शित किया। इस कार्य मे लोहाणा समाज से जयंतीभाई आढ़तिया, राजेश राजा व समर्पित परिश्रमी समाजिक समिति से जीवन ताम्रकर, हर्ष खापर्डे, तरुण आढ़तिया, सरवर चौहान, तृपेश शर्मा अपनी प्रतिदिन सेवा दे रहे है।