नगपुरा में महतारी सदन का लोकार्पण, सांसद विजय बघेल ने किया प्रतीकात्मक उद्घाटन

दुर्ग, 23 सितम्बर 2025/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के विभिन्न जिलों में निर्मित 51 महतारी सदनों का लोकार्पण किया। इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान दुर्ग जिले को भी बड़ी सौगात मिली। जिले में स्वीकृत 9 महतारी सदनों में से नगपुरा और निकुम स्थित भवनों का वर्चुअल शुभारंभ किया गया।

नगपुरा में बने महतारी सदन का कुल क्षेत्रफल 2507 वर्गफुट है, जिसमें कार्यालय, दुकान, किचन, स्टोर रूम और शौचालय जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। इस अवसर पर सांसद श्री विजय बघेल ने नगपुरा में उपस्थित होकर प्रतीकात्मक रूप से फीता काटकर भवन का उद्घाटन किया।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने स्व-सहायता समूहों की महिलाओं से संवाद भी किया। दुर्ग जिले के जय बजरंग महिला समूह की सदस्य श्रीमती हेमलता साहू ने बताया कि समूह गाय-बकरी पालन और वर्मी कम्पोस्ट निर्माण जैसे कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि पहले उन्हें बैठक और प्रशिक्षण के लिए पेड़ की छांव में बैठना पड़ता था, लेकिन अब महतारी सदन मिलने से यह सभी कार्य व्यवस्थित भवन में हो पाएंगे।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि महतारी सदन ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाने का माध्यम बनेंगे। विधायक श्री ललित चंद्राकर ने इसे नवरात्रि पर दुर्ग जिले के लिए बहुमूल्य उपहार बताते हुए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में सांसद श्री विजय बघेल, विधायक श्री डोमनलाल कोर्सेवाड़ा और श्री ललित चंद्राकर ने परिसर में आम का पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। साथ ही, उत्कृष्ट कार्य करने वाली पांच लखपति दीदियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर अहिवारा विधायक श्री डोमनलाल कोर्सेवाड़ा, कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री बजरंग दुबे, उप संचालक पंचायत श्री आकाश सोनी, जनपद अध्यक्ष श्रीमती कुलेश्वरी देवांगन, जनपद सीईओ श्री रूपेश पाण्डेय, कार्यपालन अभियंता श्री जे.के. मेश्राम, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती प्रिया साहू, बिहान से श्री सुनिल शर्मा व श्री अमर सिंह तथा बड़ी संख्या में उपस्थित महिला स्व-सहायता समूह की सदस्याएं और नागरिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *