दुर्ग में सेवा पखवाड़ा: अण्डा ग्राम में दिव्यांगजनों के लिए चिन्हांकन एवं सहायता शिविर आयोजित

दुर्ग, 23 सितम्बर 2025/ जिले में चल रहे सेवा पखवाड़ा दिवस कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत अण्डा में आज दिव्यांगजनों के लिए विशेष चिन्हांकन एवं सहायता शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन समाज कल्याण विभाग, दुर्ग द्वारा किया गया, जिसका उद्देश्य दिव्यांग हितग्राहियों को सरकारी योजनाओं और सुविधाओं से सीधे जोड़ना रहा।

रजत जयंती महोत्सव के अवसर पर 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक जिलेभर में चल रहे इस अभियान के अंतर्गत अण्डा गांव का शिविर ग्रामीणों के लिए उम्मीद और सहयोग का प्रतीक बना। शिविर में दिव्यांगजनों के नवीन एवं नवीनीकरण दिव्यांग प्रमाण-पत्र, यू.डी.आई.डी. कार्ड निर्माण तथा सामाजिक सहायता योजनाओं के तहत पेंशन लाभ से जुड़े कार्य किए गए।

कुल 24 हितग्राही शिविर में पहुँचे, जिनमें से परीक्षण के बाद 18 पात्र पाए गए। इनमें से 12 हितग्राहियों को प्रमाण-पत्र दिया गया, 06 को सहायक उपकरण प्रदाय करने हेतु चिन्हांकित किया गया, जबकि 04 को जिला चिकित्सालय दुर्ग रिफर किया गया। इसके अलावा 02 नए आवेदन पेंशन योजना के लिए दर्ज किए गए।

शिविर में ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली। दिव्यांग हितग्राहियों ने कहा कि अब उन्हें अपनी समस्याओं के समाधान के लिए कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे, बल्कि गाँव में ही उन्हें सुविधाएं उपलब्ध हो रही हैं।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत अण्डा के सरपंच श्री शिवराज सिन्हा, उपसंचालक समाज कल्याण विभाग दुर्ग श्री ए.पी. गौतम, चिकित्सक डॉ. पीयुष देवांगन, डॉ. बी.एल. मरकाम, डॉ. अमण कटारे सहित कई अधिकारी-कर्मचारी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

यह शिविर न केवल दिव्यांगजनों के लिए राहत भरा रहा, बल्कि समाज में समानता और संवेदनशीलता का संदेश भी लेकर आया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *