छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां कटघोरा वनमंडल के गोरिल्ला डंड जंगल में रविवार को एक जंगली हाथी ने 45 वर्षीय व्यक्ति को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया।
मृतक की पहचान धन सिंह पोर्टे के रूप में हुई है। वन विभाग अधिकारियों के अनुसार, धन सिंह जब जंगल से गुजर रहे थे तभी अचानक हाथी से सामना हो गया। हाथी ने अपनी सूंड से पकड़कर उन्हें जमीन पर पटक दिया और रौंद डाला। मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
पासन रेंज के वन क्षेत्र अधिकारी मनीष सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही विभागीय टीम मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतक के परिजनों को तत्काल राहत राशि ₹25,000 प्रदान की गई है। शेष मुआवजा ₹5.75 लाख आवश्यक औपचारिकताओं के पूरा होने पर दिया जाएगा।
अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में लगभग 54 हाथी पासान क्षेत्र में विचरण कर रहे हैं। ग्रामीणों को सतर्क रहने और हाथियों की गतिविधि वाले इलाकों में न जाने की सख्त हिदायत दी गई है।
उत्तर छत्तीसगढ़ के कई जिलों—सूरजपुर, सरगुजा, रायगढ़, कोरबा और बलरामपुर—में पिछले एक दशक से मानव-हाथी संघर्ष एक बड़ी समस्या बनी हुई है। आंकड़ों के अनुसार, पिछले पांच वर्षों में राज्य में 320 से अधिक लोगों की जान हाथियों के हमलों में गई है। वहीं, पिछले छह वर्षों में करीब 90 हाथियों की भी मौत हुई है, जिनमें बीमारी, करंट लगना और विस्फोटक खाने जैसी वजहें शामिल हैं।
स्थानीय लोग लगातार इस संकट से जूझ रहे हैं और वन विभाग हाथियों की गतिविधियों पर नजर रखकर नुकसान को कम करने का प्रयास कर रहा है।
