श्री गंजपारा दुर्गा उत्सव समिति आयोजित करेगी 58वें शारदेय नवरात्र पर्व, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की होगी श्रृंखला

दुर्ग, 21 सितम्बर 2025।
श्री गंजपारा दुर्गा उत्सव समिति इस वर्ष अपने 58वें शारदेय नवरात्र पर्व का आयोजन बड़ी धूमधाम से कर रही है। विगत 57 वर्षों से निरंतर चल रही यह परंपरा इस वर्ष भी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों और भक्ति भाव से परिपूर्ण होगी।

समिति ने प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए ना किसी स्टाल का निर्माण किया है और ना ही किसी को पार्किंग के लिए अधिकृत किया है। पार्किंग व्यवस्था निशुल्क है।

इस वर्ष नवरात्र पर्व में आयोजित प्रमुख कार्यक्रम इस प्रकार हैं:

  • 25 सितम्बर, गुरुवार, रात 9:15 बजे – रायपुर के कलाकार आदित्य सिन्हा नाईट का सांस्कृतिक प्रदर्शन।
  • 26 सितम्बर, शुक्रवार, दिन में – दिल्ली के बंटू भाई सेवक एवं राजस्थान के भजन गायक गौरव दत्त तिजारा द्वारा बाबा खाटूश्यामजी के भजन।
  • 27 सितम्बर, रात 9:15 बजे – अखिल भारतीय कवि सम्मेलन जिसमें लखनऊ, फरिदाबाद, बनारस, गाजियाबाद, भोपाल और दिल्ली के कवि अपनी रचना का पाठ करेंगे।
  • 28 सितम्बर – छत्तीसगढ़ी कलाकार कंचन जोशी की प्रस्तुति।
  • 30 सितम्बर, सुबह 10 बजेअष्टमी हवन पूजन
  • 2 अक्टूबर, सुबह 10:30 बजे – माता की महाप्रसादी भंडारा
  • 3 अक्टूबर, सुबह 9:30 बजे – विसर्जन समारोह।

समिति ने सभी नागरिकों और परिवारों को सपरिवार सादर आमंत्रित किया है, ताकि यह पर्व पूरे उत्साह, श्रद्धा और सांस्कृतिक भव्यता के साथ संपन्न हो।

निवेदक: श्री गंजपारा दुर्गा उत्सव समिति, पुरानी गंजमंडी, गंजपारा, दुर्ग।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *