मोबाइल छिपाने पर नाराज़ हुई बहन, गुस्से में जहर खाकर 16 वर्षीय छात्रा की मौत

सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा ज़िले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। अंधला गांव की कक्षा 10वीं की छात्रा राधिका यादव (16 वर्ष) ने गुस्से में आकर जहर खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब उसकी बड़ी बहन ने पढ़ाई पर ध्यान देने के लिए उसका मोबाइल फोन छिपा दिया।

जानकारी के मुताबिक, राधिका reels देखने और ऑनलाइन गेम खेलने की आदी हो गई थी। परिवार के लोग उसे पढ़ाई पर ध्यान देने की समझाइश देते थे, जिससे घर में अकसर बहस होती रहती थी। 19 सितंबर की रात, उसकी बड़ी बहन सोनिया यादव (18 वर्ष) ने फोन छिपाकर कहा कि परीक्षा चल रही है, पढ़ाई करो। इस पर नाराज़ होकर राधिका ने घर में रखी कीटनाशक दवा पी ली।

परिवार वालों ने तुरंत उसे लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से हालत बिगड़ने पर उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन इलाज के दौरान राधिका ने दम तोड़ दिया।

राधिका के पिता समयलाल यादव ने बताया कि हादसे के वक्त वे खेत में काम कर रहे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। जांच अधिकारी परिवारजनों के बयानों की पुष्टि कर रहे हैं।

गांव में इस घटना के बाद माहौल गमगीन है। लोग कह रहे हैं कि मोबाइल की लत बच्चों के जीवन को किस तरह प्रभावित कर रही है, यह घटना उसकी एक दर्दनाक मिसाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *