आईटीबीपी ने धनोरा में लगाया निःशुल्क चिकित्सा शिविर, सैकड़ों ग्रामीणों को मिली स्वास्थ्य सेवाएँ

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के धनोरा स्थित सीओबी परिसर में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की 29वीं वाहिनी ने “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान” के अंतर्गत एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं और आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराना और बल व समाज के बीच आपसी सहयोग और विश्वास को मजबूत करना रहा।

शिविर में लगभग 150 महिलाओं, 50 पुरुषों और 20 बच्चों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन और आईटीबीपी के हिमवीर पहुँचे। चिकित्सा सेवाएँ प्रदान करने के लिए आईटीबीपी के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपक ठाकुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धनोरा के डॉ. अविनाश शखरदांडे और उनकी टीम ने ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की तथा आवश्यक परामर्श दिया।

महिलाओं को विशेष रूप से स्वच्छता, संतुलित पोषण और मौसमी बीमारियों से बचाव के उपाय बताए गए। साथ ही ग्रामीणों को “नशा मुक्त भारत अभियान” के महत्व के बारे में भी जागरूक किया गया।

आयोजन में आईटीबीपी के जवानों के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणजन और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। यह पहल न केवल आईटीबीपी की सामाजिक जिम्मेदारी और मानवीय संवेदनाओं को दर्शाती है, बल्कि जनता और बल के बीच सौहार्दपूर्ण संबंधों को और गहरा करने का अनुकरणीय प्रयास भी साबित हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *