दुर्ग। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस अवसर पर भाजपा द्वारा आयोजित सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की कड़ी में शनिवार को साइंस कॉलेज के राधाकृष्णन ऑडिटोरियम में प्रबुद्ध जन सम्मेलन आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व, संघर्ष और उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि –
“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 140 करोड़ देशवासियों की आशाओं का प्रतिबिंब हैं। उनका सपना विकसित और आत्मनिर्भर भारत का है, जिसे हम सबको मिलकर साकार करना है।”
उपमुख्यमंत्री साव ने मोदी जी के जीवन से जुड़े प्रेरक प्रसंग साझा किए। उन्होंने बताया कि किस प्रकार बचपन में रेलवे स्टेशन पर सैनिकों को चाय पिलाने से उनके मन में राष्ट्रसेवा का भाव जागा और वहीं से उनका सफर शुरू होकर आज देश को वैश्विक मंच पर अग्रिम पंक्ति तक ले गया।
साव ने कहा कि 2014 से पहले देश की आर्थिक और वैश्विक स्थिति बेहद खराब थी, लेकिन आज मोदी जी के नेतृत्व में भारत एक आयातक देश से निर्यातक देश की ओर बढ़ा है। चाहे रक्षा क्षेत्र हो या अंतरिक्ष—भारत ने आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ी छलांग लगाई है। उन्होंने यह भी कहा कि 2047 तक विकसित भारत की परिकल्पना को पूरा करना ही हम सभी की जिम्मेदारी है।
जीएसटी सुधारों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने गरीब और मध्यम वर्ग को राहत देने के लिए खाद्य पदार्थों और रोजमर्रा के सामानों पर करों में कटौती की है। व्यापारियों के लिए कर व्यवस्था को सरल बनाया गया है ताकि आत्मनिर्भर भारत का सपना और मजबूत हो सके।

इस अवसर पर दुर्ग नगर निगम की महापौर अलका बाघमार, भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक, दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर, अहिवारा विधायक डोमनलाल कौर्सेवाडा, प्रदेश मंत्री जितेंद्र वर्मा, पूर्व मंत्री रमशिला साहू, साहित्यकारों, समाज प्रमुखों, डॉक्टरों, शिक्षकों एवं वकीलों सहित बड़ी संख्या में प्रबुद्ध नागरिक मौजूद रहे।
जिला संयोजक शिवेंद्र परिहार ने कार्यक्रम का संचालन किया। सम्मेलन में समाज के विभिन्न वर्गों की सक्रिय भागीदारी ने यह संदेश दिया कि विकसित और आत्मनिर्भर भारत का संकल्प अब जन-जन का अभियान बन चुका है।
