नागपुर। शहर के अशोक चौक क्षेत्र से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में निर्माणाधीन इंदोरा-डिगोरी फ्लाईओवर का एक बीम मकान की बालकनी को चीरते हुए गुजरता दिखाई दे रहा है। यह दृश्य देखकर लोग हैरान हैं और नगर नियोजन की गंभीरता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
इस मामले पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के एक अधिकारी ने मंगलवार (16 सितंबर 2025) को कहा कि मकान की यह बालकनी वास्तव में अतिक्रमण वाले हिस्से में आती है। इस संबंध में नागपुर नगर निगम (NMC) को नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने का आग्रह किया गया है।
मकान मालिक ने हालांकि अलग दावा किया। उनका कहना है कि फ्लाईओवर का बीम बालकनी से सटा जरूर है, लेकिन इमारत को छूता नहीं है और न ही इससे किसी प्रकार का सुरक्षा खतरा है। उन्होंने कहा कि बीम 14-15 फीट ऊपर से गुजर रहा है और यह हिस्सा उनके मकान का इस्तेमाल योग्य क्षेत्र नहीं है।
एनएचएआई अधिकारी ने स्पष्ट किया कि फ्लाईओवर की संरचना मकान के भीतर नहीं घुसी है, बल्कि बालकनी का हिस्सा ही अतिक्रमण में आता है। उन्होंने कहा, “अतिक्रमण जल्द हटाया जाएगा।”
वहीं नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह इमारत पहले पट्टे (lease) पर दी गई थी। अब पट्टे की स्थिति की जांच की जाएगी और नियमानुसार कार्रवाई कर मकान खाली कराया जाएगा।
स्थानीय लोग इस दृश्य को “शहर नियोजन की लापरवाही” बताते हुए सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। फिलहाल, मामले की जांच और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई प्रशासनिक स्तर पर जारी है।
