दुर्ग (छत्तीसगढ़)। लॉकडाउन के दौरान नवदृष्टि फ़ाउंडेशन के सदस्य जरूरतमंदों के लिए लगातार ब्लड की व्यवस्था कर रहे हैं। लोगों से स्वैछिक रक्तदान हेतु अपील भी कर रहे हैं। जिला चिकित्सालय में भर्ती महिला के लिए रेयर ग्रुप एबी निगेटिव की जरुरत पड़ने पर आपात स्थिति में पवन गुप्ता ने छत्तीसगढ़ ब्लड डोनर के कीर्ति परमानन्द के साथ रात नौ बजे आ कर रक्तदान कर मानवता की मिसाल दी।
रक्तदान के दौरान ब्लड बैंक में राज आढ़तिया, कुलवंत भाटिया, तरुण आढ़तिया मौजूद रहे। नवदृष्टि फाउंडेशन के राज आढ़तिया ने जानकारी दी लॉक डाउन के दौरान अभी तक 40 लोगों का रक्तदान करवाया गया है एवं अन्य कई जरुरतमंदो के लिए रक्त की व्यवस्था की जा रही है। जिसमें बहुत से रेयर ग्रुप भी हैं। राज आढ़तिया ने बताया कि आपात स्थिति में भी हम चुनौती स्वीकार कर रक्त की व्यवस्था कर रहे हैं। जीवनदीप समिति के पूर्व सदस्य धर्मेंद्र शाह (बी निगेटिव), पवन गुप्ता (ऐबी निगेटिव), मनीष भंडारी(ओ निगेटिव), किरपाल सिंह, अनूप पांडेय, अभय माहेश्वरी-युवराज माहेश्वरी, अजीत जैन, कमल किशोर, लीलाधर साहू, मनीष चौरसिया, आकाश गुप्ता, अजित सिंह, राहुल पाटनी, जितेंद्र जैन, जिनेन्द्र जैन सहित 40 लोग रक्तदान कर चुके हैं।
कुलवंत भाटिया ने जानकारी दी लॉक डाउन के चलते एम्स व अन्य मेडिकल कॉलेज बंद होने के कारण अभी देहदान व नेत्रदान संभव नहीं है, किन्तु जरुरत मंद लोगों के लिए रक्तदान किया जा रहा है जिसकी पूरी जिम्मेदारी राज आढ़तिया को दी गई है।
जो भी व्यक्ति रक्तदान करना चाहता है उसे संस्था द्वारा पूर्ण सहयोग दिया जाएगा। रक्तदान के लिए संस्था के सदस्य अनिल बल्लेवार, कुलवंत भाटिया, राज आढ़तिया, मुकेश आढ़तिया, प्रवीण तिवारी, चेतन जैन, हरमन दुलई, प्रभु दयाल उजाला, प्रमोद बाघ, रितेश जैन, जितेंद्र हासवानी, गोपी रंजन दास, धर्मेंद्र शाह, पियूष मालवीय, मुकेश राठी, संतोष राजपुरोहित, चन्दन मिश्रा, यतीन्द्र चावड़ा, किरण भंडारी, नत्थू अग्रवाल, खुर्शीद अहमद , आकाश मसीह, अनुराग तैलंग, वीरेंद्र पाली, अभय माहेश्वरी, प्रफुल्ल जोशी, संजीव श्रीवास्तव, विवेक साहू, शैलेश कारिया, हरपाल सिंह, मनीष जोशी, प्रसाद राव, दीपक बंसल से सम्पर्क किया जा सकता है।
निगम आयुक्त ने नहीं दिया सेवा पास
आपात स्थिति में रक्तदाता को ब्लडबैंक तक लाना एक चुनौती है। जिसके लिए हमने इमरजेंसी हेतु निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन से दो पास की मांग की थी, किन्तु उन्होंने इस कार्य हेतु पास जारी करने में असमर्थता जाहिर कर दी।