रायपुर, 19 सितम्बर 2025। छत्तीसगढ़ की जनता को एक और बड़ी सौगात मिली है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने राजिम में नई रेल सेवा का शुभारंभ किया और इसे राजधानी रायपुर के लिए रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने राजिम-रायपुर-राजिम मेमू नई ट्रेन सेवा और रायपुर-अभनपुर मेमू रेल सेवा का विस्तार राजिम तक करने की घोषणा की।
नई ट्रेन सेवा के शुभारंभ के मौके पर भारी संख्या में यात्री मौजूद थे, जो उत्साहपूर्वक ट्रेन में सवार होकर रायपुर की ओर रवाना हुए। इस नई सुविधा से न सिर्फ राजिम बल्कि गरियाबंद और देवभोग क्षेत्र के लोगों को भी राजधानी रायपुर तक सस्ती, सुलभ और सुरक्षित यात्रा का विकल्प मिलेगा।
जनता की खुशी और उम्मीदें
स्थानीय नागरिकों ने कहा कि यह सुविधा उनके लिए जीवन बदलने वाली साबित होगी। विद्यार्थी और नौकरीपेशा वर्ग ने राहत की सांस ली कि अब राजधानी आने-जाने में समय और खर्च दोनों की बचत होगी। व्यापारियों और श्रद्धालुओं ने भी माना कि इससे कारोबार और धार्मिक पर्यटन को नई दिशा मिलेगी।

मुख्यमंत्री का संबोधन
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा—“छत्तीसगढ़ का प्रयाग राजिम अब रेल नेटवर्क से जुड़ गया है। ग्रामीण अंचलों से राजधानी तक का सफर अब और आसान, किफायती और सुविधाजनक हो गया है।” उन्होंने बताया कि आठ वर्ष पूर्व धमतरी से रायपुर तक नैरोगेज ट्रेन चलती थी और अब आठ साल बाद ब्रॉडगेज ट्रेन सुविधा यहां उपलब्ध हुई है। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को इसके लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि रेलवे इन्फ्रास्ट्रक्चर पर तेजी से हो रहा निवेश आने वाली पीढ़ियों का भविष्य बदलेगा।
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में इस समय लगभग 45,000 करोड़ रुपये की रेलवे परियोजनाएं संचालित हो रही हैं और वित्त वर्ष 2025-26 के बजट में इसके लिए 7,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
पर्यटन और विकास को मिलेगा बढ़ावा
वन मंत्री श्री केदार कश्यप ने कहा कि इस रेल सेवा से न केवल आम नागरिकों को सुविधा मिलेगी बल्कि धार्मिक नगरी राजिम तक सीधी रेल पहुंच सुनिश्चित होने से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। रायपुर लोकसभा सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि बाहर से आने वाले साधु-संत और पर्यटक अब आसानी से सीधे राजिम पहुंच सकेंगे, जिससे क्षेत्रीय विकास को नई गति मिलेगी।
ट्रेन संचालन की जानकारी
19 सितम्बर 2025 से गाड़ी संख्या 68766/68767 राजिम-अभनपुर-रायपुर मेमू पैसेंजर प्रतिदिन नियमित समय-सारणी से चलेगी। इस ट्रेन में 6 सामान्य श्रेणी के डिब्बे और 2 पावरकार होंगे।

नई रेल सेवा ने पूरे क्षेत्र में खुशी और उल्लास का वातावरण पैदा कर दिया है और अब राजिम से राजधानी रायपुर तक का सफर पहले से ज्यादा आसान और सुलभ हो गया है।
