रायपुर, 17 सितम्बर 2025। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश के धार जिले से आज ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान’ और 8वें राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय और केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी ने रायपुर स्थित इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मंडपम से हजारों महिलाओं के साथ वर्चुअली जुड़कर कार्यक्रम का हिस्सा लिया।
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि “विकसित भारत की यात्रा चार स्तंभों – नारी शक्ति, युवा शक्ति, गरीब और किसान – पर टिकी है। यह अभियान मातृशक्ति को सशक्त बनाकर परिवार और समाज दोनों को स्वस्थ बनाएगा।” उन्होंने बताया कि 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक देशभर में एक लाख से अधिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित होंगे, जिनमें टीबी, एनीमिया और कैंसर जैसी बीमारियों की मुफ्त जांच और दवाइयाँ उपलब्ध कराई जाएंगी।
मोदी ने कहा कि “मां स्वस्थ होगी तो परिवार और समाज सशक्त होगा।” उन्होंने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना और पोषण अभियान की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए बताया कि अब तक 4.5 करोड़ से अधिक महिलाओं को 19 हजार करोड़ रुपये की सहायता दी जा चुकी है। उन्होंने सिकल सेल एनीमिया मिशन और गरीबों के लिए चल रही योजनाओं को भी देश के भविष्य की सुरक्षा की गारंटी बताया।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व ने भारत को विश्व पटल पर नई पहचान दी है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में भी 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक स्वास्थ्य शिविरों में महिलाओं के लिए टीबी, एनीमिया और कैंसर की मुफ्त जांच व इलाज उपलब्ध कराया जाएगा। मुख्यमंत्री ने पोषण कैलेंडर का विमोचन किया और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत मेधावी छात्राओं को सम्मानित भी किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पोषण रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो प्रदेशभर में जागरूकता फैलाएगा। उन्होंने “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत चंदन का पौधा भी लगाया।
कृषि मंडपम परिसर में महिला एवं बाल विकास और स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए स्टालों में पोषण संगोष्ठी, हमर स्वस्थ लइका, रेडी-टू-ईट, छत्तीसगढ़ के मिलेट्स, मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य, बाल विवाह मुक्त अभियान, मानसिक स्वास्थ्य, किशोरी स्वास्थ्य, मातृत्व स्वास्थ्य और सिकल सेल जांच जैसी गतिविधियों का प्रदर्शन किया गया। मुख्यमंत्री ने स्वयं इन स्टालों का अवलोकन कर आगंतुकों से संवाद किया।
कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, कौशल विकास मंत्री गुरु खुशवंत साहेब, सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल और अनेक जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
यह आयोजन सिर्फ एक अभियान का शुभारंभ नहीं, बल्कि मातृशक्ति के स्वास्थ्य और परिवार की खुशहाली की नई गाथा लिखने की शुरुआत भी है।
