प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के छत्तीसगढ़ आगमन की तैयारियों पर उच्च स्तरीय बैठक सम्पन्न

रायपुर, 16 सितम्बर 2025।
छत्तीसगढ़ विधानसभा परिसर के मुख्य समिति कक्ष में आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों को लेकर उच्च स्तरीय बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने संयुक्त रूप से की।

बैठक में उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव, उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा, वनमंत्री एवं संसदीय कार्यमंत्री श्री केदार कश्यप, वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी, विधायक श्री अजय चंद्राकर, श्री प्रबोध मिंज, श्रीमती भावना बोहरा, श्री अनुज शर्मा सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री श्री साय ने प्रधानमंत्री के छत्तीसगढ़ आगमन को ऐतिहासिक अवसर बताते हुए कहा कि सभी व्यवस्थाएं समयबद्ध और व्यवस्थित तरीके से पूरी की जानी चाहिए। मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन और वरिष्ठ अधिकारियों ने तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी छत्तीसगढ़ राज्य के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर आयोजित राज्योत्सव समारोह में शामिल होंगे। इस दौरान वे छत्तीसगढ़ विधानसभा के नवीन भवन और छत्तीसगढ़ आदिवासी संग्रहालय का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही राज्योत्सव का औपचारिक शुभारंभ भी करेंगे।

राजधानी रायपुर में सुरक्षा और यातायात की विशेष व्यवस्थाओं की रूपरेखा पर भी चर्चा की गई। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो और राज्य की गरिमा के अनुरूप आयोजन को भव्य और सुव्यवस्थित बनाया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *