दुर्ग, 16 सितम्बर 2025।
संभागायुक्त श्री एस.एन. राठौर ने आज संभागीय कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में विभिन्न विभागीय कार्यों की विस्तार से समीक्षा की और अधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए। बैठक में खरीफ फसलों के लिए खाद की उपलब्धता, नशा मुक्ति अभियान, सड़क और पुल निर्माण, जल जीवन मिशन, सिंचाई और सहकारिता समितियों से जुड़ी अहम जानकारियां सामने आईं।
संभागायुक्त राठौर ने कृषि विभाग को निर्देशित किया कि खाद/उर्वरक दुकानों की आकस्मिक जांच की जाए और नकली खाद या दवा पाए जाने पर तुरंत जब्ती कर किसानों तक सही खाद पहुंचाई जाए। उन्होंने कहा कि किसानों की मेहनत और फसल की सुरक्षा सर्वोपरि है।
नशा विरोधी अभियान को लेकर उन्होंने शिक्षा विभाग को युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थियों, एनएसएस, एनसीसी और सामाजिक संगठनों को इस मुहिम से जोड़ना जरूरी है ताकि समाज में जागरूकता का संदेश गहराई तक पहुंचे। साथ ही स्कूलों के पास नशीले पदार्थ बेचने वालों पर कोटपा एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
बैठक में सड़क और पुल निर्माण के कार्यों की भी समीक्षा की गई। सेतु निगम के अधिकारियों को शिवनाथ नदी पुल की मरम्मत और कोटनी-नगपुरा मार्ग पर नवनिर्मित पुल का शेष कार्य जल्द पूरा करने के लिए कहा गया।
जल जीवन मिशन और सिंचाई कार्यों पर चर्चा करते हुए राठौर ने जलाशयों में पानी की उपलब्धता और जरूरत पड़ने पर नहरों से किसानों को सिंचाई का पानी देने पर जोर दिया। साथ ही पीएचई विभाग को उन ग्राम पंचायतों की सूची उपलब्ध कराने को कहा गया जहां जल जीवन मिशन का कार्य पूर्ण हो चुका है लेकिन अभी तक पंचायतों को हैंडओवर नहीं हुआ है।
उन्होंने सहकारिता विभाग को पंचायतों को प्राथमिक सहकारी समितियों से जोड़ने और मत्स्य व वनोपज समितियों को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया। बैठक में यह जानकारी दी गई कि संभाग की 2444 ग्राम पंचायतों में से अब तक 1114 पंचायतें प्राथमिक सहकारी समिति से जुड़ चुकी हैं।
बैठक के अंत में संभागायुक्त ने कार्यालयों में ई-ऑफिस प्रक्रिया लागू करने, समयसीमा में प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित करने और कार्यालयों में अनुशासन बनाए रखने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि कर्मचारी ड्रेस और नाम पट्टिका के साथ कार्यालय में उपस्थित रहें ताकि कार्य संस्कृति में पारदर्शिता झलके।
बैठक में उपायुक्त (राजस्व) श्री पदुमलाल यादव, उपायुक्त (विकास) श्री संतोष ठाकुर सहित सभी विभागों के संभाग स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
