बालोद की 8 जर्जर सड़कों के नवीनीकरण को मिली स्वीकृति, ग्रामीणों को मिलेगा राहत भरा सफर

बालोद, 14 सितम्बर 2025।
बालोद जिले की वर्षों से बदहाल पड़ी 8 सड़कों के नवीनीकरण का रास्ता आखिरकार साफ हो गया है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत इन सड़कों के सुदृढ़ीकरण के लिए शासन से प्रशासकीय स्वीकृति मिल गई है।

बीते माह जिले के प्रभारी मंत्री विजय शर्मा के दौरे के दौरान ग्रामीणों ने खराब सड़कों की समस्या उठाई थी। भाजपा जिला अध्यक्ष चेमन देशमुख ने ग्रामीणों से मिले मांग पत्र को प्रभारी मंत्री को सौंपा, जिस पर तत्काल स्वीकृति की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। अब वित्त विभाग ने इन सड़कों के निर्माण को मंजूरी दे दी है।

भाजपा नेताओं ने इस निर्णय के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और वित्त मंत्री ओपी चौधरी के प्रति आभार जताया है। उनका कहना है कि इन सड़कों के सुधरने से ग्रामीणों की आवाजाही आसान होगी, आवागमन सुगम होगा और गांवों के आर्थिक व सामाजिक विकास को गति मिलेगी।

ग्रामीणों का मानना है कि लंबे समय से जर्जर सड़कों के कारण न केवल आवागमन में दिक्कत थी बल्कि बच्चों की शिक्षा और किसानों की उपज के परिवहन पर भी असर पड़ रहा था। अब नवीनीकरण से उन्हें राहत मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *