रायपुर में कथित न्यूड पार्टी का पोस्टर वायरल, कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर साधा निशाना

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक कथित न्यूड पार्टी के आयोजन का पोस्टर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल पोस्टर के मुताबिक, यह कार्यक्रम 21 सितंबर को किसी अपरिचित क्लब में आयोजित होना बताया जा रहा है।

कांग्रेस का हमला
इस वायरल पोस्टर को लेकर राजनीतिक बयानबाज़ी भी तेज हो गई है। कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय ठाकुर ने इसे बीजेपी सरकार की नाकामी बताते हुए कहा— “ऐसे आयोजन बेहद दुर्भाग्यजनक हैं और यह बेशर्म भाजपा का बेशर्मी का प्रदर्शन है।”

लोगों में चर्चा तेज
हालांकि इस पूरे मामले पर प्रशासन और पुलिस की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। लेकिन सोशल मीडिया में इस पोस्टर के वायरल होने के बाद रायपुर और आसपास के इलाकों में चर्चा का दौर शुरू हो गया है। कई लोगों ने इसे समाज और संस्कृति के लिए शर्मनाक बताया, तो कुछ ने इसकी सच्चाई की जांच की मांग उठाई है।

अब सबकी नज़रें प्रशासन और पुलिस पर हैं कि इस कथित आयोजन और वायरल पोस्टर को लेकर क्या कदम उठाए जाते हैं।