रायपुर (छत्तीसगढ़)। भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत ठेका श्रमिकों को जल्द ही उनका लंबित वेतन प्राप्त होगा। इस संबंध में श्रमिकों ने राज्य शासन को वेतन भुगतान नहीं होने की शिकायत की थी। जिस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश श्रम विभाग के अधिकारियों को दिए थे। श्रम विभाग के सचिव सोनमणि बोरा के निर्देशन पर औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा दुर्ग संभाग द्वारा इस संबंध में भिलाई इस्पात संयंत्र के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को पत्र लिखकर इन ठेका श्रमिकों का शीघ्र वेतन भुगतान कराने के लिए निर्देशित किया गया।
जिस पर कार्रवाई करते हुए भिलाई इस्पात प्रबंधन द्वारा संबंधित ठेका संस्थाओं से समन्वय एवं जांच-पड़ताल कर उक्त संस्था के संचालकों को उनके द्वारा नियोजित और भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत श्रमिकों का वेतन तत्काल भुगतान करने को कहा गया है। भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन द्वारा संबंधित संस्था प्रथम नेशनल इंदौर (मध्यप्रदेश) की जांच-पड़ताल में संस्था द्वारा संस्था के संचालक का लॉकडाउन में इंदौर में फंसे होने के कारण वेतन भुगतान में विलंब होना बताया गया। उन्होंने आज ही ऑनलाइन ट्रांसफर के द्वारा वेतन भुगतान कर पावती भेज देने का आश्वासन दिया है। इसी प्रकार संस्था कुसुम इंजीनियरिंग, भिलाई के संचालक लालबाबू श्रीवास्तव द्वारा श्रम अधिकारी के समक्ष उनके 14 श्रमिकों को आठ अप्रैल को वेतन भुगतान करने सहमति दी गई है। संस्था आर.के. कन्ट्रक्शन, भिलाई के जांच-पड़ताल पर ठेकेदार संस्था द्वारा बताया गया कि माह फरवरी एवं मार्च का विभागीय वेतन भुगतान की प्रक्रिया चालू है, जिसमें दस दिन का समय लग सकता है।