अमेरिका, 12 सितम्बर 2025।
अमेरिका के टेक्सास राज्य में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। भारतीय मूल के 50 वर्षीय व्यक्ति चंद्रमौली नागमल्लैया की एक मोटल में निर्मम हत्या कर दी गई। पुलिस के मुताबिक यह घटना 10 सितम्बर को डाउनटाउन सुइट्स मोटल, इंटरस्टेट-30 हाईवे के पास घटी। सबसे भयावह बात यह रही कि यह पूरी वारदात नागमल्लैया की पत्नी और बेटे के सामने हुई।
घटना का विवरण
पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी योर्डानिस कोबोस-मार्टिनेज (Yordanis Cobos-Martinez) ने चंद्रमौली नागमल्लैया पर अचानक हमला कर दिया। नागमल्लैया ने आरोपी और उसकी महिला सहयोगी को यह कहकर टोक दिया था कि वे खराब वॉशिंग मशीन का इस्तेमाल न करें। यह बात आरोपी को नागवार गुज़री, क्योंकि नागमल्लैया ने अपनी बात सीधे उससे कहने के बजाय महिला सहयोगी के ज़रिए अनुवाद करवा कर कही।
इसके बाद आरोपी गुस्से में मोटल के कमरे से बाहर निकला और अपने पास छुपा कर रखी मशेटी (तेज़ धार वाली तलवार) निकालकर नागमल्लैया पर टूट पड़ा।
परिवार के सामने हुआ खौफनाक हमला
गवाही और सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, नागमल्लैया मदद के लिए चीखते हुए पार्किंग की ओर भागे, लेकिन आरोपी ने पीछा कर उन पर लगातार वार किए। जब नागमल्लैया की पत्नी और बेटा उन्हें बचाने दौड़े तो आरोपी ने उन्हें धक्का देकर दूर कर दिया। इसके बाद आरोपी ने बर्बरता की सारी हदें पार करते हुए नागमल्लैया का सिर धड़ से अलग कर दिया।
सीसीटीवी फुटेज में आरोपी को मृतक का सिर पार्किंग में दो बार लात मारते हुए और फिर उसे उठाकर डंपस्टर में फेंकते हुए देखा गया।
आरोपी गिरफ्तार
डालस फायर-रेस्क्यू टीम उस समय पास ही मौजूद थी। उन्होंने खून से लथपथ आरोपी का पीछा किया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी कोबोस-मार्टिनेज को गिरफ्तार कर लिया। उस पर कैपिटल मर्डर (Capital Murder) का मुकदमा दर्ज किया गया है। अदालत के आदेशानुसार आरोपी को बिना जमानत जेल में रखा गया है। साथ ही, उसके खिलाफ इमिग्रेशन डिटेनर भी लगाया गया है।
पुलिस का बयान
पुलिस के अनुसार आरोपी ने पूछताछ में हत्या की बात कबूल कर ली है। हालांकि यह साफ नहीं हो पाया है कि हमला पहले से सोचा-समझा था या गुस्से में अचानक हुआ।
भारतीय समुदाय में आक्रोश और शोक
इस निर्मम हत्या से टेक्सास और पूरे अमेरिकी भारतीय समुदाय में गहरा आक्रोश और शोक है। लोगों ने इसे न सिर्फ एक हत्या बल्कि मानवता को शर्मसार करने वाली बर्बर घटना बताया है।
