रिसाली। नगर पालिक निगम रिसाली की महापौर शशि सिन्हा ने अपने परिषद सदस्यों के साथ नवा रायपुर स्थित उप मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने न केवल पार्षद निधि की राशि बल्कि रिसाली के विकास कार्यों के लिए अतिरिक्त सहयोग की भी मांग रखी।
महापौर ने उप मुख्यमंत्री को सौंपे गए मांग पत्र में वित्तीय वर्ष 2024-25 की महापौर निधि की शत-प्रतिशत राशि और सभी पार्षदों को पार्षद निधि का 50 प्रतिशत प्रदान किए जाने का आग्रह किया। उनका कहना था कि इन राशियों से नागरिकों की मूलभूत समस्याओं का निराकरण और अति आवश्यक जनहित कार्य पूरे किए जा सकेंगे।
इसके साथ ही महापौर शशि ने रिसाली नगर निगम के लिए 2 शव वाहन और 2 चलित शौचालय उपलब्ध कराने का भी अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि यह सुविधाएँ नगर निगम क्षेत्र में नागरिकों की तत्काल जरूरतों को पूरा करेंगी।
मुलाकात के दौरान महापौर परिषद के सदस्य अनिल देशमुख, जाहिर अब्बास, संजू नेताम, रोहित धनकर, जमुना ठाकुर, ममता यादव और पार्षद विनय नेताम उपस्थित रहे।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यदि ये मांगे पूरी होती हैं तो रिसाली नगर निगम क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं और विकास कार्यों में तेजी आएगी।
