रिसाली नगर निगम में वार्ड 08 के पालना केन्द्र का हुआ शुभारंभ, छोटे बच्चों की निःशुल्क देखभाल की सुविधा उपलब्ध

रिसाली। नगर निगम रिसाली के वार्ड 08, रिसाली सेक्टर ब्लॉक क्रमांक 104 में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित पालना केन्द्र का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन वार्ड पार्षद चंद्रभान सिंह ठाकुर और पार्षद धर्मेंद्र भगत ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ मातृशक्ति संगठन की संयोजिका अश्लेष मरावी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहीं।

इस पालना केन्द्र में 0 से 6 वर्ष तक के बच्चों की निःशुल्क देखभाल की जाएगी। यह सुविधा खासतौर पर उन परिवारों के लिए है जो कामकाज के चलते छोटे बच्चों की देखरेख में कठिनाई का सामना करते हैं। पालना केन्द्र बच्चों को सुरक्षित वातावरण, देखभाल और आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराएगा।

इस मौके पर शिल्पा श्रीवास्तव (सुपरवाइजर, भिलाई परियोजना), आंगनबाड़ी शिक्षिका धनेश्वरी साहू, कार्यकर्ता कविता शर्मा, बिंदु साहू, भारती खूटले, मधु बारलें, अन्नपूर्णा, सपनिल बंजारे सहित पालक व बच्चे उपस्थित रहे।

स्थानीय लोगों ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि यह केन्द्र आसपास के परिवारों के लिए बड़ी राहत साबित होगा। इससे न सिर्फ बच्चों को सुरक्षित देखभाल मिलेगी, बल्कि माताओं को भी अपने कार्यों में सहूलियत होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *