नई दिल्ली, 11 सितंबर। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक बड़े आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश करते हुए पाकिस्तान से जुड़ाव का खुलासा किया है। जांच के दौरान तीन और संदिग्धों की गिरफ्तारी हुई है। इस तरह अब तक कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से IED बनाने में इस्तेमाल होने वाले कई सामान बरामद किए गए हैं। इनमें हाइड्रोक्लोरिक एसिड, नाइट्रिक एसिड, सल्फर पाउडर, कॉपर शीट्स, बॉल बेयरिंग, स्ट्रिप वायर, इलेक्ट्रॉनिक सर्किट, लैपटॉप, मोबाइल फोन और नकदी शामिल हैं। एक आरोपी के पास से देसी पिस्तौल और जिंदा कारतूस भी मिले।
जांच एजेंसियों के अनुसार, मॉड्यूल का मुख्य सदस्य अशरफ दानिश भारत से ही नेटवर्क चला रहा था और पाकिस्तान स्थित अपने हैंडलरों के संपर्क में था। वह एन्क्रिप्टेड और सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स के जरिए लगातार बातचीत करता था।
सूत्रों ने बताया कि यह समूह सोशल मीडिया पर कई ग्रुप चलाता था, जिनका मकसद युवाओं को गुमराह करना, उन्हें कट्टरपंथ की ओर धकेलना और धार्मिक सौहार्द बिगाड़ना था।
स्पेशल सेल ने देशभर के चार से पाँच राज्यों में छापेमारी की। इस दौरान लगभग आठ संदिग्धों से पूछताछ हुई और उनमें से पाँच को आतंकी गतिविधियों से जुड़े होने के आधार पर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों में से दो दिल्ली से, जबकि अन्य मध्य प्रदेश, हैदराबाद और रांची से पकड़े गए हैं।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस मॉड्यूल का मकसद युवाओं को कट्टरपंथी विचारधारा से जोड़कर उन्हें आतंकी गतिविधियों में शामिल करना था। बरामद किए गए रसायन और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण यह साबित करते हैं कि आरोपी विस्फोटक और हथियार बनाने की तैयारी कर रहे थे।
